Advertisment

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान को इस विदेशी टीम ने बनाया मेंटर

Jhulan Goswami: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद कोचिंग के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं. उन्हें एक विदेशी टीम का मेंटर बनाया गया है.

author-image
Publive Team
New Update
Jhulan Goswami becomes mentor of Trinbago Knight Riders in CPL

महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान को इस विदेशी टीम ने बनाया मेंटर ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Jhulan Goswami: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद कोचिंग के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं. झूलन आईपीएल में के बाद सीपीएल यानी कैरेबियन प्रीमियर लीग में मेंटर बनने जा रही हैं. झूलन को वेस्टइंडीज की महिला कैरेबियाई प्रीमियर लीग में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की मेंटर बनाया गया है. बता दें कि इस टीम ने भारतीय खिलाड़ियों जेमिमाह रॉड्रिग्स, शिखा पांडे को भी साइन किया है वहीं कप्तानी डिएंड्रा डॉटिन के हाथ में है. ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स आईपीएल की केकेआर फ्रेंचाइजी का हिस्सा है. झूलन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की मेंटर हैं.

मेंटर बनने के बाद क्या बोली गोस्वामी 

ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स का मेंटर बनने के बाद झूलन गोस्वामी ने कहा, टीम के सीईओ वेंकी मैसूर और शाहरुख खान ने आईपीएल के दौरान ही मुझे मेंटर बनने का ऑफर दिया था. वे  प्रबंधन के अहम व्यक्ति हैं और सभी का ध्यान रखते हैं जो प्रशंसनीय है. ये मेरे लिए बेहद खुशी और सम्मान की बात है. महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग 21 से 29 अगस्त तक खेली जायेगी. इस टूर्नामेंट में कुल सात मैच खेले जाएंगे सभी मैच टरुबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- Anant Ambani Wedding: अनंत- राधिका की शादी में एमएस धोनी ने जमकर लगाए ठुमके, डांस देख आप भी कहेंगे थाला फॉर ए रिजन

करियर पर नजर

झूलन गोस्वामी भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान रही हैं और महिला क्रिकेट की महानतम तेज गेंदबाजों में शुमार की जाती हैं. बतौर तेज गेंदबाज अंंतराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके सबसे ज्यादा विकेट हैं. 2022 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाली झूलन गोस्वामी ने भारतीय टीम के लिए 12 टेस्ट 291 रन बनाने के साथ साथ 44 विकेट लिए. 204 वनडे में 1228 रन और 255 विकेट, 68 टी 20 में 405 रन और 56 विकेट दर्ज हैं.  वे 2008 से 2011 के बीच भारतीय टीम की कप्तान रही थी. 25 वनडे में उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी की थी. आईपीएल के बाद सीपीएल में मेंटर बनने का मौका मिलना उनकी क्षमता को साबित करता है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : Sports Desk

Cricket News Hindi ipl Sports News Hindi CPL Indian women cricket team Jhulan Goswami झूलन गोस्वामी Trinbago Knight Riders
Advertisment
Advertisment
Advertisment