पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बने रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) को कप्तानी से हटाना मुखर्तापूर्ण होगा. भारत के विश्व कप (World Cup) से बाहर होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट टीम का और रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने की मांग उठने लगी है.
और पढ़ें: विवादों से भरा रहा Ashes का पहला दिन, अंपायरों ने दे दिए य 7 गलत फैसले
शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मुझे लगता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को कप्तानी से नहीं हटाना चाहिए क्योंकि उन्होंने एक कप्तान के रूप में टीम में बहुत निवेश किया है. वह पिछले तीन-चार साल से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्हें बेहतर कोच, बेहतर चयन समिति की जरूरत है और उसे बेहतर किया जा सकता है.'
शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने कहा, 'मुझे इसमें कोई शक नहीं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अच्छे कप्तान हैं और उन्होंने आईपीएल (IPL) में अच्छा काम किया है लेकिन मुझे लगता है कि निवेश किया जा चुका है और थोड़े बदलाव के साथ इस निवेश को बेहतर किया जा सकता है. विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ आगे बढ़ना व्यावहारिक फैसला है. मुझे लगता है कि अगर मैं उन्हें कप्तानी से हटाऊंगा तो बेवकूफी करूंगा.'
शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने कहा, ‘भारत में इस तरह की चर्चा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच कथित मतभेद के कारण टीम गुटों में बंटी हुई है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तान बनना चाहते हैं और विराट कोहली (Virat Kohli) उनके रास्ते में आ रहे हैं लेकिन मुझे नहीं लगता है कि ये अटकलें सही हैं.’