पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक को क्रिकेट टीम का नया कोच बनाया जा सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मिस्बाह को टीम का नया कोच बनाने के लिए विचार कर सकता है. गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अभी हाल ही में टीम के कोच मिकी आर्थर के साथ अनुबंध को एक्सपैंड करने के लिए मना कर दिया था. जिसके बाद मिकी आर्थर को न चाहते हुए भी टीम का साथ छोड़ना पड़ा था. आर्थर ने पीसीबी से अनुरोध किया था कि वे टीम के साथ 2 साल के लिए अपना अनुबंध बढ़ाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कलह नहीं हो रही खत्म, अब गावस्कर ने दिया ये बड़ा बयान
पाकिस्तानी अखबार 'द न्यूज' ने जहां 45 वर्षीय मिस्बाह को मुख्य कोच के रूप में पेश किया है वहीं एक अन्य प्रमुख समाचार पत्र 'द नेशन' में प्रकाशित खबर के मुताबिक न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन भी इस पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं. विश्व कप में पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्तर से ही बाहर हो गई थी जिसके बाद ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्य कोच समेत पूरे कोचिंग स्टाफ के करार को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- स्टीव स्मिथ को दोबारा ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाने को लेकर क्रिकेट बोर्ड ने दिया बड़ा बयान
पीसीबी ने आर्थर के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ के किसी भी व्यक्ति के अनुबंध को आगे न बढ़ाने का फैसला लिया. कोचिंग स्टाफ में गेंदबाजी कोच अजहर महमूद, बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और ट्रेनर ग्रांट लूडेन शामिल हैं.
मिस्बाह ने 75 टेस्ट और 162 वनडे मैचों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कप्तानी की है. उन्होंने 2010 में हुए स्पॉट फिक्सिंग विवाद के बाद टीम को आगे बढ़ाया और कई सफलताएं दिलाई. दूसरी ओर, हेसन ने गुरुवार को ट्विटर पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच से पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी.
Source : News Nation Bureau