पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और अक्सर विवादित बयान देने के लिए पहचाने जाने वाले शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को भी कोरोना हो गया है. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi Corona Pasitive) की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. यह जानकारी खुद शाहिद अफरीदी ने अपने ट्विटर (Shahid Afridi Tweet) एकाउंट से दी है. इस दौरान शाहिद अफरीदी ने जो ट्विट किया है, उसमें लिखा है कि वे पिछले कुछ समय से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे. उनके शरीर में दर्द भी हो रहा था. इसके बाद जांच कराई गई तो उनकी कोरोन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही शाहिद अफरीदी ने अपने फैंस से उनके लिए दुआ करने के लिए भी कहा है.
यह भी पढ़ें ः VIDEO : डेविड वार्नर ने उतारी शिल्पा शेट्टी की नकल, नहीं रुकेगी आपकी हंसी
आपको बता दें कि पिछले दिनों शाहिद अफरीदी ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. शाहिद अफरीदी ने कहा था कि पड़ोसी भारत से रिश्ते खराब होने के पीछे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और वह जब तक सत्ता में हैं, भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज का होना संभव नहीं होगा. शाहिद अफरीदी बोले, मुझे नहीं लगता कि नरेंद्र मोदी के सत्ता में रहते हमें भारत से कोई जवाब मिलेगा. इससे भी आगे बढ़ते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि हम अब उनकी मानसिकता को समझ गए हैं. दोनों देशों की जनता ऐसा नहीं चाहती लेकिन एक आदमी दोनों देशों के रिश्तों को तबाह कर सकता है.
यह भी पढ़ें ः भारतीय कप्तान विराट कोहली अकेले 11 के बराबर, जानिए किसने कही ये बात
इसके अलावा हाल ही में शाहिद अफरीदी ने अपने उस अपमानजनक दावे का समर्थन किया था, जिसमें उन्होंने भारत में लोगों पर अत्याचार होने की बात कही थी. शाहिद अफरीदी के इस बयान के लिए हरभजन सिंह, युवराज सिंह और गौतम गंभीर सहित कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई थी. इसके बाद शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी चैनल हम न्यूज से कहा था कि हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने मेरे फाउंडेशन के लिए जो किया उसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहेंगे. लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि वो लोग एक मजबूर हालात में जी रहे हैं. वो वहां रह रहे हैं ऐसे में उनकी यह मजबूरी है. मुझे पता है कि लोग वहां क्या महसूस कर रहे हैं. इसके आगे मैं कुछ नहीं कह सकता हूं.
Source : Sports Desk