पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता पद से इंजमाम उल हक ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है कारण

विश्व कप (World Cup) से पाकिस्तान (Pakistan) की टीम के बाहर हो जाने के बाद आलोचना का शिकार हो रहे इंजमाम उल हक (Inzmam Ul Haq) उल हक ने लाहौर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि वह अपने अनुभव में विस्तार का प्रयास नहीं करेंगे जो 31 जुलाई को खत्म हो रहा है.

author-image
vineet kumar1
New Update
पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता पद से इंजमाम उल हक ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है कारण

पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता पद से इंजमाम उल हक ने दिया इस्तीफा

Advertisment

लाहौर पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के चयनकर्ता प्रमुख इंजमाम उल हक (Inzmam Ul Haq) ने अपने पद से इस्तीफा देने की बुधवार को घोषणा की. इंजमाम उल हक (Inzmam Ul Haq) का कार्यकाल 30 जुलाई को समाप्त होगा और फिर वह इस पद पर नहीं रहेंगे. इंजमाम उल हक (Inzmam Ul Haq) उल हक ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया लेकिन क्रिकेट बोर्ड के साथ किसी नए पद पर जुड़ने का विकल्प उन्होंने खुला रखा है. विश्व कप (World Cup) से पाकिस्तान (Pakistan) की टीम के बाहर हो जाने के बाद आलोचना का शिकार हो रहे इंजमाम उल हक (Inzmam Ul Haq) उल हक ने लाहौर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि वह अपने अनुभव में विस्तार का प्रयास नहीं करेंगे जो 31 जुलाई को खत्म हो रहा है.

इंजमाम उल हक (Inzmam Ul Haq) उल हक ने कहा, 'मुख्य चयनकर्ता के रूप में तीन साल से अधिक समय तक काम करने के बाद मैंने अनुबंध का नवीनीकरण नहीं कराने का फैसला किया है.'

और पढ़ें: अब सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी भी कर सकेगा, आईसीसी ला रहा नियम

इंजमाम उल हक (Inzmam Ul Haq) ने कहा, 'सितंबर में आईसीसी (ICC) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शुरू होने, 2020 में आईसीसी (ICC) टी20 विश्व कप (World Cup) और आईसीसी (ICC) पुरुष क्रिकेट विश्व कप (World Cup) 2023 को देखते हुए मुझे लगता है कि यह पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट बोर्ड के लिए सही समय है कि वह नए मुख्य चयनकर्ता की नियुक्ति करे जो नए विचार और नई सोच ला सके.'

पाकिस्तान (Pakistan) के लिए सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा,'मैंने पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी और प्रबंध निदेशक वसीम खान से सोमवार को बात की और उन्हें अपने फैसले के बारे में बता दिया है. मैं पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट की बागडोर संभालने के बाद से चयन समिति का समर्थन करने के लिए उन्हें शुक्रिया कहता हूं.'

पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से 120 टेस्ट खेलने वाले इंजमाम उल हक (Inzmam Ul Haq) को विश्व कप (World Cup) से पहले कुछ चयन फैसलों को लेकर अनिश्चित होने और खराब योजना के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा था.

और पढ़ें: कपिल देव की इस तिकड़ी के हाथ में रवि शास्‍त्री और टीम इंडिया की किस्‍मत!

इंजमाम उल हक (Inzmam Ul Haq) ने विश्व कप में टीम के प्रदर्शन पर कहा, ‘पाकिस्तान (Pakistan) ने फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को हराया. हम पांच मैच जीते. लेकिन दुर्भाग्यवश हम बाहर हो गए.’

पाकिस्तान (Pakistan) विश्व कप (World Cup) नाकआउट में क्वालीफाई करने में नाकाम रहा था. इंजमाम उल हक (Inzmam Ul Haq) 2016 के मध्य से चयन समिति के प्रमुख थे जिसके अन्य सदस्य वसीम हैदर, तौसिफ अहमद और वजाहतुल्लाह वस्ती थे.

यह पूछे जाने पर कि क्या आप मैनेजमेंट में नई भूमिका में दिखेंगे, उन्होंने कहा, ‘मैं एक क्रिकेटर हूं. यह मेरी रोजी-रोटी है. अगर बोर्ड मुझे दूसरी जिम्मेदारी सौंपता है तो मैं इस पर विचार करूंगा.’ 

विश्व कप (World Cup) से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ यूएई में हुई एकदिवसीय श्रृंखला में कप्तान सरफराज अहमद सहित पांच अन्य खिलाड़ियों को आराम देने के उनके फैसले की पूर्व दिग्गजों, आलोचकों और समर्थकों ने आलोचना की थी.

और पढ़ें:  टीम इंडिया के कोच की नियुक्ति में जल्दबाजी पर बीसीसीआई ने उठाए सवाल

इंजमाम उल हक (Inzmam Ul Haq) ने दावा किया कि मई 2017 में मिसबाह उल हक और यूनिस खान जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद से राष्ट्रीय टीम ने लंबा सफर तय किया है और अब युवाओं के अनुभव और दर्जे में इजाफा हुआ है.

इंजमाम उल हक (Inzmam Ul Haq) ने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी कार्यकाल के दौरान टीम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी और खिलाड़ियों को जो नतीजे आए उसकी तुलना में अधिक क्षमता है. इस पूर्व क्रिकेटर ने स्पष्ट किया कि पीसीबी उन्हें अगर किसी पद की पेशकश करता है तो वह इसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं.

(भाषा इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

Pakistan Cricket Board Sarfaraz Ahmed Inzamam Ul Haq Pakistan national cricket team chief selector
Advertisment
Advertisment
Advertisment