PCB की नई क्रिकेट समिति का हिस्सा बने वसीम अकरम, मिस्बाह उल-हक और मोहसीन खान

इसके अलावा, तीन अन्य पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों मुदस्सर नजर, जाकिर खान और हारून रशीद सहायक होंगे, जो समिति को कार्यात्मक और प्रशासनिक रूप से सहायता प्रदान करेंगे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
PCB की नई क्रिकेट समिति का हिस्सा बने वसीम अकरम, मिस्बाह उल-हक और मोहसीन खान

PCB की नई क्रिकेट समिति का हिस्सा बने वसीम अकरम, मिस्बाह उल-हक (फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तानी क्रिकेट के सभी पहलुओं की स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए एक नई क्रिकेट समिति का निर्माण किया गया है और उसे कई अधिकार भी दिए गए हैं. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, इस समिति में वसीम अकरम, मिस्बाह उल-हक और उरूज मुमताज को शामिल किया गया है और इसकी कमान मोहसीन खान को सौंपी गई है. 

इसके अलावा, तीन अन्य पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों मुदस्सर नजर, जाकिर खान और हारून रशीद सहायक होंगे, जो समिति को कार्यात्मक और प्रशासनिक रूप से सहायता प्रदान करेंगे. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद ने कहा कि समिति घरेलू क्रिकेट में इस्तेमाल की जाने वाली पिचों और गेंदों का मूल्यांकन करेगी और इस मामले में सिफारिश भी करेगी. इसके अलावा, समिति क्रिकेट टीमों कोचों से साल में तीन बार मुलाकात करेगी. इसमें वह टीमों की योजनाओं और लक्ष्यों की जानकारियां हासिल करेगी.

और पढ़ें: आखिर महेंद्र सिंह धोनी को T20 सीरीज से बाहर करने के पीछे क्या है असली कारण, खराब प्रर्दशन या फिर बदले की कार्रवाई  

मोहसीन ने कहा, 'यह समिति बिना किसी का पक्ष लिए काम करेगी. इस अवसर के लिए मैं पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी का आभार व्यक्त करती हूं. हम घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक सभी मुद्दों पर मिलकर काम करेंगे, फिर चाहे वह चयन के बारे में हो, कप्तान या कोच के बारे में.'

Source : IANS

pakistan Cricket Season 2018 Quaid-e-Azam Trophy
Advertisment
Advertisment
Advertisment