न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच माइक हेसन ने साफ कर दिया है कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन नहीं किया है. माइक हेसन के इस स्पष्टीकरण के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बनने की दौड़ में अब टीम के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक का नाम सबसे आगे हो गया है. इतना ही नहीं मिसबाह को टीम के कोच के साथ-साथ मुख्य चयनकर्ता का भी उत्तरदायित्व दिया जा सकता है. हालांकि पीसीबी के इस फैसले से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा सहमत नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में इस युवा खिलाड़ी को मिल सकती है महेंद्र सिंह धोनी की जगह! वीरेंद्र सहवाग ने भी जताई इच्छा
रमीज राजा नहीं चाहते कि मिसबाह को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया जाए. बतौर रमीज राजा, मिसबाह क्रिकेट को लेकर एक रक्षात्मक सोच रखते हैं जो पाकिस्तान के लिए किसी भी सूरत में फायदेमंद नहीं होगी. रमीज राजा ने कहा, ''क्रिकेट के प्रति मिसबाह का रवैया रक्षात्मक है. वह आगे बढ़कर काम करने की अपेक्षा विपक्षी टीम द्वारा गलती करने का इंतजार करते हैं. उन्होंने यूएई में इस अप्रोच के साथ कई मैच जीते, हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट को ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो आगे बढ़कर काम करे न कि सामने वाली टीम के गेमप्लान के हिसाब से प्रतिक्रिया दे.'
ये भी पढ़ें- IND v WI: टीम इंडिया की हालत खराब, गेंदबाजों को लेकर केमार रोच ने कही ये बड़ी बात
रमीज राजा मौजूदा पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मानसिकता से काफी नाराज हैं. उन्होंने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान को अटैकिंग होना बहुत जरूरी है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, ''विराट कोहली ने अपनी आक्रामक और निडर सोच से भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. पाकिस्तान को इसी तरह काम करना चाहिए. आक्रामकता पाकिस्तानी टीम के डीएनए में है और हमें ऐसे कोच की जरूरत है जो आज के दौर के क्रिकेट के हिसाब से योजनाएं बना सके.'
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो