अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी लांस क्लूजनर को टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है. क्लूजनर फिल सिमंस का स्थान लेंगे. अफगानिस्तान के साथ सिमंस का कार्यकाल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के बाद खत्म हो गया था.
ये भी पढ़ें- PAK vs SL: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच रद्द, बारिश की वजह नहीं हुई एक भी गेंद
आईसीसी की वेबसाइट ने क्लूजनर के हवाले से लिखा है, "विश्व क्रिकेट की प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं अपने काम को लेकर उत्साहित हूं. हर कोई जानता है कि अफगानिस्तान किस तरह का निडर क्रिकेट खेलती है. मुझे पूरा विश्वास है कि मेहनत के साथ हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक बन सकते हैं."
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा, 1 नवंबर से शुरू होगा दौरा
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लुतफुल्लाह स्टानिकजाई ने कहा, "क्लूजनर एक जाना-माना नाम है. उनके अनुभव से हमारे खिलाड़ियों को फायदा होगा." क्लूजनर इससे पहले जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम के साथ बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम कर चुके हैं.
Source : आईएएनएस