Advertisment

Virat Kohli News : विराट कोहली की 11 रन की पारी की पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने की जमकर तारीफ

विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर तमाम दिग्गज अलग-अलग बयान दे रहे हैं. जहां पूर्व क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) और अजय जडेजा (Ajay Kadeja) ने विराट को टीम में रखे जाने पर सवाल उठाए वहीं, रोहित शर्मा ने बचाव किया. 

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
Virat Kohli and Graeme Swann

Virat Kohli and Graeme Swann( Photo Credit : google search)

Advertisment

Virat Kohli News : एक तरफ विराट कोहली की चौतरफा आलोचना हो रही है, वहीं दूसरी तरफ एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. यहां तक की भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम टी20 मैच में विराट कोहली ने सिर्फ 11 रन बनाए लेकिन इस पारी की भी प्रशंसा की है. बता दें कि इस समय विराट कोहली को लेकर क्रिकेट जगत में चर्चाओं का दौर गर्म है. एक तरफ तमाम दिग्गज पूर्व क्रिकेटर जैसे कपिल देव, अजय जडेजा विराट की आलोचना कर चुके हैं और उन्हें टीम से बाहर करने की बात कह चुके हैं वहीं, कप्तान रोहित शर्मा अभी उनके पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी ट्रोलर्स विराट कोहली के पीछे पड़े हुए हैं. 

इसे भी पढ़ें : IND vs ENG : इस दिग्गज बल्लेबाज के हो रही है टीम में एंट्री, विराट कोहली को कर देगा बाहर !

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टी20 में विराट कोहली ने 11 रन बनाए. इससे पहले दूसरे टी20 में सिर्फ 1 रन बनाया. पहले टी20 मैच में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पहली पारी में 11 रन और 20 रन बनाए थे. इसके बाद तमाम आलोचनाओं का उन्हें शिकार होना पड़ा रहा है लेकिन इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने उनकी तारीफ की. 'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के अनुसार ग्रीम स्वान ने जिस प्रकार से विराट कोहली बैटिंग करने आए, उनकी जो एप्रोच थी, सबकी तारीफ की है. ग्रीम स्वान ने विराट कोहली के चौके और छक्के की भी तारीफ की. रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने जिस तरह से शॉट खेले, उसकी भी स्वान ने काफी तारीफ की. 

बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली का पक्ष लिया है. कई पूर्व क्रिकेटर विराट कोहली को टीम से बाहर करने की बता कह चुके हैं. इस रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कौन एक्सपर्ट बाहर करने के लिए कह रहे हैं. हर खिलाड़ी की जिंदगी में ऐसा समय आता है. बाहर के लोग इस पर क्या बोल रहे हैं हम ध्यान नहीं देते. अंदर क्या हो रहा है यह हमारे प्रमुख है. रोहित ने ये भी कहा कि अंदर ड्रेसिंग रूम में क्या चल रहा है, वो हमें पता है. साथ ही कहा कि अंतिम टी20 में विराट कोहली खराब नहीं खेले. रोहित शर्मा ने कहा कि कोहली का उच्च जोखिम वाला तरीका  अपनाया. उन्होंने परंपरागत क्रिकेट की बजाय टीम की जरूरत के हिसाब से दृष्टिकोण अपनाया. कोहली की मंशा बल्लेबाज की अपनी जरूरतों के साथ-साथ टीम की जरूरतों के आधार पर  बल्लेबाजी करने की थी.

Virat Kohli shikhar-dhawan ind-vs-eng punjab-kings Graeme Swann
Advertisment
Advertisment