फ्राइड चिकन और चाकलेट से मिली बेन स्‍टोक्‍स को ताकत और दिला दी इंग्‍लैंड को इतनी रोमांचक जीत

बेन स्टोक्स ने तीसरे एशेज टेस्ट में आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए नाबाद शतक जड़कर इंग्लैंड को एक विकेट से यादगार जीत दिलाई

author-image
Pankaj Mishra
New Update
फ्राइड चिकन और चाकलेट से मिली बेन स्‍टोक्‍स को ताकत और दिला दी इंग्‍लैंड को इतनी रोमांचक जीत
Advertisment

बेन स्टोक्स ने तीसरे एशेज टेस्ट में आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए नाबाद शतक जड़कर इंग्लैंड को एक विकेट से यादगार जीत दिलाई, लेकिन संभवत: अपनी खुराक का खुलासा करके टीम के डाइटीशियन की परेशानी बढ़ा दी है. मैच से पहले स्‍टोक्‍स ने फ्राइड चिकन और चाकलेट खाई थी. 

यह भी पढ़ें ः भारत की जीत पर बाग बाग हुए सहवाग, बुमराह एंड कंपनी के लिए यह कहा

इंग्लैंड ने 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 286 रन पर नौ विकेट गंवा दिए थे. इस समय स्टोक्स 61 रन पर खेल रहे थे. स्टोक्स (नाबाद 135) ने अंतिम बल्लेबाज के रूप में उतरे जैक लीच (नाबाद 01) के साथ अंतिम विकेट के लिए 76 रन की अटूट साझेदारी करके इंग्लैंड को एतिहासिक जीत और पांच मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी दिला दी. स्टोक्स ने 219 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और आठ छक्के मारे, जबकि इससे एक दिन पहले दिन का खेल खत्म होने पर वह 50 गेंद में दो रन बनाकर नाबाद थे. बायें हाथ के इस बल्लेबाज से जब यह पूछा गया कि उन्होंने रात को क्या किया तो उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी और बच्चे आए और वे 10 बजे मेरे पास पहुंचे. पत्नी पास्ता खा रही थी.

यह भी पढ़ें ः शानदार : इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज बेन स्‍टोक्‍स के सिर पर लगी गेंद, टूटा हेलमेट, फिर न डरे न डिगे

उन्होंने कहा कि कल रात मुझे लगता है कि मैं काफी नेंडोस (फ्राइड चिकन) और दो (चाकलेट) यार्की बिस्किट और किशमिश खाए. सुबह दो काफी पी. अपनी पारी के संदर्भ में इंग्लैंड के उप कप्तान ने कहा कि हमें पता था कि अगर हम यह मैच हार गए तो एशेज हाथ से निकल जाएगी. जब 11वें नंबर का बल्लेबाज उतरा तो हमें 70 रन (असल में 73) और बनाने थे. मुझे पता था कि मैच की स्थिति के अनुसार मुझे क्या करना है. मैं बस उस समय नर्वस हुआ या डरा जब हमें 10 से कम रन बनाने थे.

Source : एजेंसी

ben-stokes Ashes series Ben Stokes Century The Ashes Aus Vs England England won
Advertisment
Advertisment
Advertisment