कोहली-रोहित की तुलना में गांगुली-तेंदुलकर ने बेहतर गेंदबाजों का सामना किया : चैपल

पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल (Former Australian captain Ian Chappell) का मानना है कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जोड़ी के सामने चुनौती अधिक कड़ी थी.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
कोहली-रोहित की तुलना में गांगुली-तेंदुलकर ने बेहतर गेंदबाजों का सामना किया : चैपल

इयान चैपल Ian Chappell( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक जोड़ी के रूप में रनों का अंबार लगा रहे हैं, लेकिन जब उच्चस्तर के तेज गेंदबाजों का सामना करने की बात आती है तो पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल  (Former Australian captain Ian Chappell) का मानना है कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जोड़ी के सामने चुनौती अधिक कड़ी थी. इयॉन चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ में अपने कालम में लिखा, यह तर्क दिया जा सकता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के सर्वश्रेष्ठ एकिदवसीय बल्लेबाज हैं. उन्हें चुनौती देने वालों में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी होगी, जिन्होंने 15 वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों को परेशानी में रखा. इयॉन चैपल ने इसके बाद उदाहरण देकर समझाया है कि सौरव गांगुली सचिन तेंदुलकर के समय में कैसे प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय टीम के पास दो अच्छे तेज गेंदबाज थे.

यह भी पढ़ें ः कौन हैं नवदीप सैनी, जो आज कर रहे हैं वन डे में डेब्‍यू, जानें यहां

इयान चैपल ने लिखा, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने अपना अधिकतर समय सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी जोड़ियों के सामने पारी का आगाज करते हुए बिताया. पाकिस्तान के वसीम अकरम और वकार यूनिस, वेस्टइंडीज के कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श, आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा और ब्रेट ली, दक्षिण अफ्रीका के एलन डोनाल्ड ओर शॉन पोलाक, श्रीलंका के लेसिथ मलिंगा और चमिंडा वास का सामना करते हुए किसी भी बल्लेबाज के कौशल की असली परीक्षा होती है. इयॉन चैपल ने इस संदर्भ में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इमरान खान के कथन का सहारा लिया है जिन्होंने कहा था, आप किसी व्यक्ति की पहचान उसके प्रतिद्वंद्वी को देखकर करते हैं. इयॉन चैपल ने कहा, विपक्षी की मजबूती को देखते हुए आपको सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का पलड़ा भारी रखना होगा. हालांकि अगर आप वर्तमान आंकड़ों पर गौर करें और विराट कोहली को भी सचिन तेंदुलकर के समान और रोहित शर्मा को सौरव गांगुली के समान पारियां दो तो फिर वर्तमान जोड़ी का पलड़ा भारी हो जाता है. 

यह भी पढ़ें ः IND VS WI 3rd ODI LIVE : वेस्‍टइंडीज को लगा दूसरा झटका, मोहम्‍मद शमी ने झटका विकेट

इस पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने हालांकि माना कि विराट कोहली और रोहित शर्मा सफेद गेंद की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी है. उन्होंने कहा, उनका वनडे और टी20 का संयुक्त रिकार्ड बेहतरीन है. विराट कोहली ने दोनों प्रारूप में 50 से अधिक के औसत से रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने बहुत कम टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं और जब तक यह प्रारूप लोकप्रिय होता तब तक सौरव गांगुली का करियर खत्म हो चुका था. 

Source : Bhasha

Virat Kohli Rohit Sharma Sourav Ganguly Sachin tendulkar Ian Chappel
Advertisment
Advertisment
Advertisment