Head Coach Gautam Gambhir Supports Staff: टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के साथ की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों ने कई सवालों के जवाब दिए. वहीं हेड कोच गंभीर ने अपने सपोर्ट स्टाफ को लेकर भी बात की. गंभीर ने साफ कर दिया की उनके सपोर्ट स्टाफ में नीदरलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने असिस्टेंट कोच को लेकर भी खुलासा किया.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि श्रीलंका दौरे के बाद ही सपोर्ट स्टाफ का सेलेक्शन किया जाएगा. गंभीर ने कहा, "हम अभी तय नहीं कर सकते. लेकिन रयान और अभिषेक ऐसे लोग हैं, जिनके साथ मैंने काम किया है. मुझे खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य लोगों के बारे में भी बहुत अच्छा फीडबैक मिला है." ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि श्रीलंका दौरे के बाद गंभीर के सपोर्ट स्टाफ का कौन-कौन से दिग्गज हिस्सा बनते हैं.
यह भी पढ़ें: 2027 ODI वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली! Gautam Gambhir ने दे दिया संकेत
भारत के श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir PC: 'विराट के साथ मेरा रिश्ता कोई ...', कोहली को लेकर गंभीर ने कह दी बड़ी बात
27 जुलाई से होगी श्रीलंका दौरे की शुरुआत
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : Sports Desk