Advertisment

2 सालों में टीम इंडिया ने की है बड़ी गलती, अब नहीं सुधरे तो World Cup 2023 भी हाथ से जाएगा

भारत के स्टार खिलाड़ियों को वनडे फॉर्मेट पर ध्यान देना चाहिए. अगर वे ब्रेक लेना चाहते हैं तो टी20 मैचों से ले सकते हैं. गंभीर ने कहा, 'इस साल वनडे निश्चित रूप से खेलना जरूरी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
team india jaddu

Team India( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Team India World Cup 2023: इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. मेजबान देश होने की वजह से भारत वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टीम इंडिया के दो वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत के दिग्गज खिलाड़ियों अहम सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम इंडिया के किसी भी सीनियर खिलाड़ी को किसी भी हाल में वनडे में ब्रेक नहीं लेना चाहिए.

गौतम गंभीर का मानना है कि भारत के स्टार खिलाड़ियों को वनडे फॉर्मेट पर ध्यान देना चाहिए. अगर वे ब्रेक लेना चाहते हैं तो टी20 मैचों से ले सकते हैं. गंभीर ने कहा, 'इस साल वनडे निश्चित रूप से खेलना जरूरी है. अगर वे ब्रेक लेना चाहते हैं, जो लोग तीन से अधिक फॉर्मेट खेलते हैं, वे निश्चित रूप से टी20 क्रिकेट से ब्रेक ले सकते हैं, लेकिन वनडे प्रारूप से नहीं.'

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले सनराइजर्स के लिए खुशखबरी, SRH का चैंपियन बनना तय!

गंभीर ने इस दौरान टीम इंडिया की एक बड़ी गलती को भी बताया है. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि पिछले दो वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट ने सबसे बड़ी गलती यह की है कि इन खिलाड़ियों ने एक साथ पर्याप्त क्रिकेट नहीं खेली है. मुझे बताएं कि हमें मैदान में कितनी बार सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 मिली है?'

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर 'रोड टू वर्ल्ड कप ग्लोरी' शो में कहा, 'हमने ऐसा नहीं किया, केवल वर्ल्ड कप के दौरान हमने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 रखने का फैसला किया, लेकिन दुर्भाग्य से वह कभी भी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 नहीं थी.'

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: फैंस ने AskSRK में पंत को लेकर पूछा सवाल, शाहरुख खान ने दिया दिल छूने वाला जवाब

सितंबर में हो सकता है टीम इंडिया का चयन

वहीं पूर्व क्रिकेटर और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया की चयन करने वाली चयन समिति के अध्यक्ष कृष्णामाचारी श्रीकांत ने कहा कि 2023 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के समय किया जाएगा.

Rohit Sharma ind-vs-sl sanju-samson gautam gambhir हार्दिक पांड्या World Cup 2023 India VS Sri Lanka india vs sri lanka live streaming team india world cup 2023 indi rohit sharma ind vs sl hardik pandya ind vs sl Sanju Samson Injury Sanju Samson ind vs sl
Advertisment
Advertisment
Advertisment