'पैसे कमाने के और भी कई तरीके हैं', गावस्कर-सहवाग के 'घटिया' विज्ञापन पर भड़के गंभीर

गौतम गंभीर अक्सर उन मुद्दों पर भी बयान देते हैं, जिनपर बात करने से अक्सर सितारे बचते हैं. अब गंभीर ने एक ऐसा सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग के पान मसाले के एडवरटाइजमेंट करने पर नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है की पैसे कमाने के और भी तरीके हैं.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Gautam Gambhir Angry On Sunil Gavaskar or virender sehwag

Gautam Gambhir Angry On Sunil Gavaskar or virender sehwag( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग पर निशाना साधा है. अब आप सोच रहे होंगे की गंभीर अचानक इन दो दिग्गजों पर क्यों भड़क गए. इसकी वजह है गावस्कर और सहवाग द्वारा किया गया एड, जिसमें उन्होंने पान मसाले का प्रचार किया है. गंभीर का कहना है की पैसे कमाना इतना भी जरूरी नहीं है की आपको पान मसाले के लिए काम करना पड़े. 

'पैसे कमाने के लिए नहीं करना चाहिए ऐसा'

तमाम बड़े-बड़े सितारे आपको नशीले व मादक पदार्थों के एडवरटाइजमेंट में नजर आते हैं. फिर चाहें वह फिल्मी जगत से हो या फिर क्रिकेटर्स. ऐसा ही एक विज्ञापन सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने भी किया है, जिसमें वह कमला पसंद नाम के गुटके का प्रमोशन करते दिख रहे हैं. ऐसे में उनके फैंस भी उन्हें फॉलो करने के लिए इस नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं. Gautam Gambhir इसके सख्त खिलाफ हैं. उन्होंने गावस्कर और सहवाग के इस एड पर नाराजगी जताई है.

उन्होंने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा, ‘घृणित और निराशाजनक मेरे पास ये 2 शब्द हैं, जो मैं इसके लिए इस्तेमाल करना चाहूंगा. घृणित इसलिए कि मैंने कभी नहीं सोचा था एक खिलाड़ी अपनी जिंदगी में पान मसाले का ऐड करेगा. निराशाजनक इसलिए क्योंकि मैं एक ही बात कहता हूं कि अपना रोल मॉडल सोच समझकर ही चुनिए. नाम नहीं काम ज्यादा मायने रखता है. आप अपने नाम से कम और अपने काम से ही जाने जाते हैं. पैसे उतने भी जरूरी नहीं हैं कि आपको पान मसाले के लिए काम करना पड़े. सच तो ये है की पैसे बनाने के कई रास्ते हैं. आप युवाओं के रोल मॉडल हैं. इसलिए आपके अंदर इतने गट्स होने चाहिए कि इस तरह के ऑफर को ठुकरा सकें.’

गंभीर ने दिया सचिन का उदाहरण

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज भी कई विज्ञापनों में नजर आते हैं. लेकिन आज तक दिग्गज ने कभी भी किसी नशीले पदार्थ का ऐड नहीं किया है. गंभीर ने सचिन का उदाहरण देते हुए कहा, ‘उन्हें 20-30 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे, लेकिन उन्होंने अपने पिता से कहा था कि वह कभी भी तंबाकू या पान मसाला का प्रचार नहीं करेंगे. इसलिए आज वह युवाओं के बीच रोल मॉडल हैं.’

HIGHLIGHTS

  • गावस्कर और सहवाग कर रहे हैं पान मसाले का ऐड
  • सचिन ने ठुकराया था करोड़ों का ऑफर
  • गौतम गंभीर ने उठाए पान मसाले के ऐड पर सवाल
Team India gautam gambhir Sachin tendulkar sunil gavaskar Virender Sehwag
Advertisment
Advertisment
Advertisment