पूर्व भारतीय (BCCI) सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि कप्तान के रूप में तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने का पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) का रिकॉर्ड हमेशा रहेगा. भारत के सबसे सफल कप्तान और भारत के सीमित ओवरों के बेहतरीन क्रिकेटर धोनी ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी.
यह भी पढ़ें ः Dhoni की जर्सी नंबर 7 का क्या होगा, दिनेश कार्तिक ने कही ये बात
गंभीर ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम पर कहा, "अगर आप बात करें, तो एक रिकॉर्ड जिसके बारे में आप बात कर सकते हैं और यह हमेशा ही बरकरार रहने वाला है, वो है एमएस धोनी की तीन आईसीसी ट्रॉफी." गंभीर ने 2011 विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 109 रनों की साझेदारी करके भारत को विश्व कप जिताया था.उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कोई भी दूसरा कप्तान इस उपलब्धि को हासिल करने में कामयाब हो पाएंगे. मुझे लगता है कि चाहे यह टी20 विश्व कप हो, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हो या फिर 2011 का विश्व कप. मैं मानता हूं, यह एक ऐसी चीज है जो हमेशा ही बरकरार रहने वाली है."
ये भी पढ़ें: धोनी से ज्यादा लकी क्यों रहे आशीष नेहरा, जानिए पूरा मामला
39 साल के धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को दो आईसीसी विश्व कप जिताए है. उन्होंने भारत को 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में विश्व कप. इसके अलावा 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को भी अपने नाम किया था साथ ही भारत को पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनाया था.
यह भी पढ़ें ः Dhoni की विदाई तो 16 जनवरी 2020 को ही तय थी!
गंभीर ने कहा, "मुझे लगता है कि 100 शतक का रिकॉर्ड भले ही आखिर में टूट जाए. कोई ऐसा भी आएगा जो रोहित शर्मा से ज्यादा दोहरा शतक लगा लेगा, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि ऐसा कोई भी भारतीय कप्तान होगा जो आईसीसी के तीन ट्रॉफी को जीतने की उपलब्धि हासिल कर पाएगा. इसी वजह से एमएस का नाम इस चीज के लिए हमेशा ही बना रहेगा."
यह भी पढ़ें ः CSK को चैंपियन बनाकर धोनी का IPL को भी अलविदा!
धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए. टेस्ट में उनके नाम छह शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है और उनका सर्वोच्च स्कोर 224 है. वहीं, 350 वनडे मैचों की 297 पारियों में उन्होंने 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम 10 शतक और 73 अर्धशतक दर्ज हैं. वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 183 हैं. दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने जाने वाले धोनी ने 98 टी 20 मैचों में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम दो अर्धशतक हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 56 हैं.
Source : IANS