Gautam Gambhir Pet Dog: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. लेकिन अब उनके ऊपर दुखों का पहाड़ गया है. दरअसल गौतम गंभीर के प्यारे कुत्ता का निधन हो गया है. गंभीर ने सोशल मीडिया के जरिए पेट के निधन की जानकारी शेयर की. गंभीर ने पोस्ट में भावुक कर देने वाली बात लिखी. उन्होंने अपनी पोस्ट में टूटे हुए दिल वाले इमोजी का इस्तेमाल भी किया, जिससे साफ ज़ाहिर हो रहा है कि वो बहुत ज़्यादा दुखी हैं.
एक्स के जरिए गंभीर ने अपने कुत्ते की तस्वीर शेयर की, जिसमें वह भी अपने कुत्ते के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर को कैप्शन देते हुए गंभीर ने लिखा, 'घर वापस आना कभी भी पहले जैसा नहीं होगा! अलविदा मेरे प्यारे.'
Coming back home will never be the same! Farewell my dear 💔💔 pic.twitter.com/UErFZA5Qte
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 10, 2024
आईपीएल 2024 से पहले गंभीर ने बदली आईपीएल टीम
बता दें कि गौतम गंभीर आईपीएल में 2 साल यानी की साल 2022 से 2024 तक लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर रहे, लेकिन अब आईपीएल 2024 से पहले गौतम गंभीर ने अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइ़़डर्स में वापसी कर ली है. IPL 2024 में गंभीर केकेआर के मेंटॉर के रूप में नजर आएंगे. बता दें कि गौतम गंभीर केकेआर को 2 बार अपनी कप्तानी में आईपीएल का खिताब दिलवा चुके हैं. वहीं गंभीर के मेंटॉरशिप में लखनऊ की टीम ने दोनों ही सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. हालांकि टीम दोनों ही बार एलिमिनेटर में हार का सामना करना पड़ा.
भारत के लिए ऐसा रहा गंभीर का करियर
गौतम गंभीर की इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2003 से 2016 तक भारत के लिए क्रिकेट खेला. गंभीर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने अपने करियर में 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. टेस्ट की 104 पारियों में उन्होंने 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए. जिसमें 9 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका हाई स्कोर 206 रनों का रहा.
वहीं वनडे की 143 पारियों में Gautam Gambhir 39.68 की औसत और 11 शतक और 34 अर्धशतक की मदद से 5238 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका हाई स्कोर नाबाद 150 रनों का रहा. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 36 पारियों में गंभीर ने 27.41 की औसत और 119.02 के स्ट्राइक रेट से 932 रन स्कोर बनाए हैं, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल है.