/newsnation/media/media_files/2025/07/28/gautam-gambhir-praise-rishabh-pant-2025-07-28-08-20-02.jpg)
GAUTAM GAMBHIR PRAISE RISHABH PANT Photograph: (social media)
Gautam Gambhir On Rishabh Pant: मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम ने वो कारनामा कर दिखाया, जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी. हार के मुंहाने से मुड़कर इस मैच को ड्रॉ कराया, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. मगर, इस मैच के ड्रॉ होने के तुरंत बाद ही हेड कोच गौतम गंभीर ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक बुरी खबर दी कि वह सीरीज से बाहर हो गए हैं.
इंजरी के कारण बाहर हुए ऋषभ पंत
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन ही ऋषभ पंत के पैर में चोट लग गई थी. इस चोट के चलते पंत पहली पारी में रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर जाने के बाद टूटे पैर से दोबारा बैटिंग के लिए उतरे थे. मालूम हुआ कि पंत के दाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ, जिसके कारण वह पूरे मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए.
दूसरी पारी में भी वह अपने बैटिंग पोजीशन पर बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके. इतना ही नहीं मैच खत्म होने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने जानकारी दी कि पंत इस सीरीज से बाहर हो गए हैं यानि अब वह सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे.
🚨 𝗦𝗾𝘂𝗮𝗱 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲 🚨
— BCCI (@BCCI) July 27, 2025
Rishabh Pant ruled out of fifth Test due to injury; N Jagadeesan named replacement.
All The Details 🔽 #TeamIndia | #ENGvIND
गौतम गंभीर ने क्या कहा?
गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत की इंजरी पर अपडेट देने के साथ ही उनके जज्बे की खूब तारीफ की. वाकई टूटे हुए पैर के साथ बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, मगर पंत ने अपनी तकलीफ को भूलकर देश को आगे रखा और पहली पारी में 75 गेंदों का सामना करके 54 रन बनाए. गंभीर ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि उनके इस जज्बे को आने वाले समय में याद किया जाएगा.
गंभीर ने कहा, “बदकिस्मती से ऋषभ पंत टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं, लेकिनउनकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है. टूटे पैर के साथ बैटिंग के लिए उतरना, आने वाली पीढ़ियां इसके बारे में बातें करेंगी.”
#WATCH | #INDvsENG | Manchester, UK | On Rishabh Pant ruled out of fifth Test due to injury, Head Coach of the Indian Team Gautam Gambhir says, "... The character and the foundation of this team will be built on what Rishabh did for the team and the country. Any amount of praise… pic.twitter.com/tpzlbY9Wnj
— ANI (@ANI) July 27, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की गलती के कारण ही ड्रॉ करा पाई टीम इंडिया, वरना हाथ से निकल जाता मैच
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड में किया कुछ ऐसा, जो 148 सालों में नहीं कर सका कोई भारतीय ऑलराउंडर