Gautam Gambhir On MS Dhoni : भारतीय क्रिकेट को एक अहम मुकाम पर पहुंचाने में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सबसे बड़ा योगदान है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए जो किया, वो अभी तक कोई कप्तान नहीं कर सका है. MS Dhoni अब तक इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी में जीत दिलाई है. वर्ल्ड कप 2011 में उन्होंने छक्का मारकर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. उनका वह छक्का शायद ही कोई भारतीय फैंस भूल पाया हो. वहीं धोनी के साथ खेल चुके पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर कई बार ऐसा बोल चुके हैं कि विश्व कप का क्रेडिट सिर्फ एक छक्के को दिया जाता है, पूरी टीम को नहीं. लेकिन इस बार गंभीर ने ऐसा बयान दिया जिसे सुन माही के फैंस विश्वास नहीं कर पाएंगे.
गौतम गंभीर ने धोनी पर बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया है. दरअसल, इस बार गंभीर ने पूर्व कप्तान की तारीफ की है. गंभीर ने कहा कि धोनी ने टीम की ट्रॉफी के लिए अपने इंटरनेशनल रनों का बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि धोनी अपने करियर में और रन बना सकते थे, लेकिन उन्होंने टीम को खुद से आगे रखा.
गौतम गंभीर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर बात करते हुए कहा, “एमएस धोनी ने टीम और ट्रॉफी के लिए अपने इंटरनेशनल रनों का बलिदान दिया. अगर वो कप्तान नहीं होते, तो भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते. वह इस नंबर पर बल्लेबाजी कर और रन बना सकते थे, लेकिन उन्होंने अपने अंदर के बल्लेबाज का बलिदान दिया और उन्होंने टीम को आगे रखा.
धोनी की कप्तानी में आई थी आखिरी आईसीसी ट्रॉफी
बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीता था. इसके बाद से टीम इंडिया को एक भी आईसीसी खिताब नसीब नहीं हुई है. गौरतलब है कि इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में ही खेला जाना है. ऐसे में एक बार फिर वर्ल्ड कप को अपने नाम करने की उम्मीद की जा रही है. इस बार टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी. विश्व कप से पहले टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप 2023 का खिताब जीता है.