Advertisment

रिटायरमेंट पर बोले गौतम गंभीर- अपनी बेबाकी से दुश्मन बनाये पर चैन से सोया

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘यह बात सिर्फ क्रिकेट तंत्र में ही नहीं है बल्कि हमारे समाज में यह आम है कि किसी को भी उसकी कमियां बताया जाना पसंद नहीं आता.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
रिटायरमेंट पर बोले गौतम गंभीर- अपनी बेबाकी से दुश्मन बनाये पर चैन से सोया

गौतम गंभीर बोले- अपनी बेबाकी से दुश्मन बनाये पर चैन से सोया

Advertisment

अपनी बेबाकी के लिए मशहूर खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को अपने क्रिकेट करियर के बारे में किसी चीज के लिए कोई मलाल इसलिए नहीं है, क्योंकि वह रात में शांति से सो पाते थे. उनके दोस्तों के बजाय उनके दुश्मनों की संख्या ज्यादा रही है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) रविवार को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने को तैयार हैं.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘यह बात सिर्फ क्रिकेट तंत्र में ही नहीं है बल्कि हमारे समाज में यह आम है कि किसी को भी उसकी कमियां बताया जाना पसंद नहीं आता. हम सच्चाई को नहीं देखते, अपना दर्जा बनाए रखना चाहते हैं. मुझे इससे घुटन होती है.’

भले ही चयनकर्ता हों या फिर डीडीसीए प्रबंधन, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने क्रिकेट संबंधित मुद्दों पर उसी का साथ निभाया जो उन्हें सही लगा.

और पढ़ें: Ranji Trophy: अपने आखिरी मैच में गौतम गंभीर ने लगाया शतक, इमोशनल हुए फैन्स 

उन्होंने कहा, ‘मैं गलत चीजें और बनावटीपन बर्दाश्त नहीं कर सकता. मुझे काफी लोग कहते हैं कि मैं थोड़ा सा नम्र हो सकता था लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता. हां, मैंने दुश्मन बनाए लेकिन मैं शांति से सोया.’

उनकी 2017 में केपी भास्कर से गाली गलौच हो गई थी, जिसमें उन्होंने पूर्व कोच पर आरोप लगाया था कि वह जूनियर खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करने की कोशिश कर रहे थे. उनकी गेंदबाज नवदीप सैनी को लेकर चेतन चौहान से बहस हो गई थी.

वह राज्य चयनकर्ता पर भी नाराज हो गए थे, क्योंकि दिल्ली की टीम के लगातार तीन रणजी मैच जीतने के बाद यह चयनकर्ता निचले स्तर के क्लब क्रिकेटर को टीम में शामिल करना चाहता था.

और पढ़ें: इन 3 बेहतरीन पारियों के बावजूद गौतम गंभीर को नहीं मिल पाया उचित सम्मान, जानें क्यों

क्या वह कभी भयभीत नहीं हुए कि इससे उनके करियर पर प्रभाव पड़ सकता था? तो उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से इससे मैं प्रभावित हुआ. मैं भी इंसान हूं लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि मैं अनुचित चीजों को होते हुए नहीं देख सकता.’

Source : News Nation Bureau

mahendra-singh-dhoni gautam gambhir India national cricket team Navdeep Saini DDCA Delhi Cricket Team
Advertisment
Advertisment