Gautam Gambhir : टीम इंडिया का नया हेड कोच कौन होगा? पिछले काफी वक्त से क्रिकेट के गलियारों में ये सवाल गूंज रहा है और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का नाम रेस में सबसे आगे माना जा रहा है. KKR के सफल आईपीएल 2024 के अभियान के बाद अब गौतम भारतीय टीम के हेड कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं. अब तो गंभीर ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि टीम इंडिया का हेड कोच बनने से बढ़कर कोई सम्मान नहीं होता, जो इस बात को साफ करता है कि गंभीर इस पद को कभी नहीं ठुकराएंगे...
क्या बोले Gautam Gambhir?
टी-20 वर्ल्ड कप 2007 और वर्ल्ड कप 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम इंडिया का हिस्सा रहे गौतम गंभीर भारत के एक सफल बल्लेबाज रहे हैं. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि गंभीर भारत के नए कोच पद के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. अब गंभीर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैं टीम इंडिया का कोच बनना पसंद करूंगा. अपनी नेशनल टीम का कोच बनने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है. आप 140 करोड़ भारतीयों और दुनियाभर के लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और जब आप भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो यह उससे बड़ा कैसे हो सकता है? 140 करोड़ भारतीय हैं जो भारत को विश्व कप जीतने में मदद करेंगे. अगर हर कोई हमारे लिए प्रार्थना करना शुरू कर दे और हम खेलना और उनका प्रतिनिधित्व करना शुरू कर दें, तो भारत विश्व कप जीत जाएगा.’
आपको बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. वह अपने इस कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाना चाहते. इसलिए बीसीसीआई ने नए हेड कोच की तलाश शुरू कर दी है.
IPL में कोचिंग दे चुके हैं गंभीर
भले ही गौतम गंभीर के पास इंटरनेशनल लेवल पर कोचिंग का अनुभव ना हो, लेकिन उन्होंने आईपीएल में इस जिम्मेदारी को निभाया है. आईपीएल 2022-23 तक लखनऊ सुपर जायंट्स को कोचिंग देने के बाद गंभीर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी की, जहां उनकी मेंटॉरशिप में केकेआर ने तीसरी ट्रॉफी उठाई. इसके अलावा कोलकाता को बतौर कप्तान गंभीर 2 ट्रॉफीज जिता चुके हैं.
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : एक नहीं 2 बार खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान मैच ! यहां समझ लीजिए पूरा समीकरण
Source : Sports Desk