पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की विश्व कप से पहले एकदिवसीय टीम में वापसी की वकालत करते हुए मंगलवार को कहा कि उनके जैसा उंगलियों का स्पिनर इंग्लैंड की परिस्थितियों में कलाई के स्पिनरों की तुलना में अधिक प्रभावी साबित होगा. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारत की तरफ से अंतिम वनडे जून 2017 में खेला था. इसके बाद कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के मुख्य स्पिनर बन गए.
इस बीच रविंद्र जडेजा छोटे प्रारूप में वापसी करने में सफल रहे लेकिन रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अब भी टीम से बाहर हैं.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, 'कलाई के दोनों स्पिनर (कुलदीप और चहल) ने पिछले एक साल में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मेरा अब भी मानना है कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ऐसे गेंदबाज हैं जिसके नाम पर हमें विचार करना चाहिए. मेरा मानना है कि एक योग्य स्पिनर हमेशा हाई क्वॉलिटी का होता है भले ही वह कलाई का स्पिनर हो या उंगलियों का.'
और पढ़ें: IND vs NZ: नेपियर में मोहम्मद शमी ने लगाया विकेटों का शतक, बनाया यह खास रिकॉर्ड
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के नाथन लायन का उदाहरण दिया जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद हाल में वनडे टीम में वापसी की.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, 'वह संभवत: दुनिया के अभी सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और वह उंगलियों के स्पिनर हैं. मुझे लगता है कि हमें अंतर पैदा नहीं करना चाहिए कि टीम में कलाई का स्पिनर है और इसलिए उंगलियों के स्पिनर के लिए कोई जगह नहीं है.'
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, 'मेरा मानना है कि आर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ऐसा खिलाड़ी है जिसके नाम पर विचार किया जाना चाहिए क्योंकि हमें साल के उस समय में इंग्लैंड की परिस्थितियों को भी ध्यान में रखना होगा. विकेट सपाट हो सकता है और ऐसे में उंगलियों का स्पिनर प्रभावी साबित हो सकता है.'
और पढ़ें: IND vs NZ, 1st ODI: न्यूजीलैंड पर भारी पड़ेगी विराट सेना, पर आंकड़ों में कहानी उलटी
शिखर धवन के वनडे में नहीं चल पाने के बारे में पूछे जाने पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज जब टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं था तो तब उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलना चाहिए था.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, 'मुझे थोड़ी निराशा हुई क्योंकि कुछ खिलाड़ियों को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलना चाहिए था. टेस्ट क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं होने पर उन्हें खुद को प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करना चाहिए था.'
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, 'जिन्हें भी केवल वनडे टीम के लिए चुना गया है, उन्हें विश्व कप को ध्यान में रखकर लिया गया है. मेरा मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन और अंबाती रायुडु जैसे इन खिलाड़ियों को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलना चाहिए था.'
Source : News Nation Bureau