गौतम गंभीर ने सचिन तेंदुलकर को विराट कोहली से बेहतर वनडे बल्लेबाज बताया, जानें कैसे

तेंदुलकर ने 463 वनडे खेलकर 49 शतक समेत 18426 रन बनाये. उन्होंने 2013 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था. दूसरी ओर कोहली ने 248 वनडे में 11867 रन बना लिये हैं जिनमें 43 शतक शामिल हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने लंबे करियर और खेल के नियमों में बदलाव का हवाला देकर एकदिवसीय प्रारूप में मौजूदा कप्तान विराट कोहली पर सचिन तेंदुलकर को तरजीह दी है. तेंदुलकर ने 463 वनडे खेलकर 49 शतक समेत 18426 रन बनाये. उन्होंने 2013 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था. दूसरी ओर कोहली ने 248 वनडे में 11867 रन बना लिये हैं जिनमें 43 शतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- IPL: जब बल्लेबाजों की आतिशबाजी से गूंज उठा पूरा स्टेडियम, दोनों टीमों ने मिलकर लगाया रनों का अंबार

गंभीर ने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ पर कहा, ‘‘सचिन तेंदुलकर क्योंकि उन्होंने एक सफेद गेंद से खेला जब सर्कल के भीतर चार फील्डर होते थे. अब पांच रहते हैं. मैं तेंदुलकर को चुनूंगा.’’ आजकल वनडे क्रिकेट में दो सफेद गेंद ली जाती है जबकि तीन पावरप्ले होते हैं. भारत की विश्व कप 2011 में खिताबी जीत के सूत्रधारों में रहे गंभीर का मानना है कि नियमों में बदलाव का बल्लेबाजों को फायदा मिला.

ये भी पढ़ें- IPL के एक सीजन में किस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा शिकार, यहां देखें टॉप-5 शिकारियों की लिस्ट

उन्होंने कहा, ‘‘विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन मेरा मानना है कि नियमों में बदलाव का भी बल्लेबाजों को फायदा मिला है.’’ गंभीर ने कहा ,‘‘ नयी पीढी को दो नयी गेंद खेलने को मिल रही है. रिवर्स स्विंग नहीं है और ना ही ऊंगलियों की स्पिन. पचास ओवर तक पांच फील्डर अंदर रहते हैं जिससे बल्लेबाजी आसान हो गई है।’’ उन्होंने कहा कि लंबे कैरियर को देखते हुए भी वह तेंदुलकर को चुनेंगे.

Source : Bhasha

Virat Kohli Cricket News gautam gambhir Sachin tendulkar साउथ अफ्रीका वर्सेस इंडिया ODI सीरीज Oneday Cricket
Advertisment
Advertisment
Advertisment