Gambhir vs Sreesanth Fight : इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गजों के बीच में लेजेंड्स लीग क्रिकेट खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में बीती रात गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच में एक मैच खेला गया. इस मैच में गुजरात जायंट्स की ओर से श्रीसंत गेंदबाजी और इंडिया कैपिटल्स की ओर से गौतम गंभीर बल्लेबाजी कर रहे थे. गौतम गंभीर ने श्रीसंत की कुछ गेंदों पर शानदार छक्के और चौके लगा दिए और फिर इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बहस शुरू हो गई.
श्रीसंत ने गंभीर पर लगाया आरोप
कुछ ही देर में इन दोनों पूर्व भारतीय के बीच में काफी विवाद हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच के दौरान गंभीर और श्रीसांत के बीच कुछ कहा सुनी होती है, लेकिन फिर बात आगे बढ़ जाती है और दोनों एक दूसरे के करीब आ जाते हैं. फिर इतने में अंपायर्स बीच में आकर दोनों को अलग करते हैं. इस बीच आज यानी गुरुवार की सुबह श्रीसंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक लाइव वीडियो किया, जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर से हुए मैच के दौरान हुए झगड़े के बारे में बात की. श्रीसंत ने बताया कि गंभीर ने पिच पर बल्लेबाजी करते हुए बार-बार उन्हें गाली दी, उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें फिक्सर कहकर उन्हें नीचा दिखाया.
यह भी पढ़ें: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए मोहम्मद शमी हुए नॉमिनेट, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और ट्रैविस हेड को भी मिली जगह
श्रीसंत ने अपनी वीडियो में कहा कि, 'सभी चैनलों पर जाकर बार-बार बोलने से अच्छा है कि मैं लाइव आकर एक ही बार में सबकुछ साफ कर दूं. जाहिर तौर पर वो (गौतम गंभीर) जहां से आते हैं, उनके पास एक शानदार पीआर टीम है, जिनपर वो काफी पैसे खर्च करते हैं. मैं एक साधारण इंसान हूं. मैं अपने परिवार, और अपने फैन्स के स्पोर्ट के साथ अपनी लड़ाई अकेले लड़ सकता हूं.'
— IndiaCricket (@IndiaCrick18158) December 7, 2023
अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल
श्रीसंत ने आगे कहा कि, 'मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि, वह मुझे लाइव टेलीविजन पर, मैदान के बीच में लगातार फिक्सर...फिक्सर...फिक्सर... फिक्सर कहते रहे. मैं सिर्फ हंसता रहा और उन्हें बोला कि तुम क्या कह रहे हो. मैंने एक बार भी उन्हें कुछ भी गलत नहीं बोला. यहां तक कि जब मैं वहां से दूर हट गया और अंपायर उन्हें रोक रहे थे, तो उन्होंने अंपायर को भी मेरे लिए उसी भाषा का इस्तेमाल किया. वह बार-बार इसी शब्द बोलते रहे.'
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: ब्रायन लारा ने विराट कोहली के लिए कह दी ये बड़ी बात, किंग कोहली के फैंस को नहीं आएगी पसंद