Advertisment

IND vs SA : टीम इंडिया की नाक में दम करने वाला तेज गेंदबाज चोटिल, हुआ दूसरे टेस्ट से बाहर

IND vs SA : साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज गैराल्ड कोइट्जी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इससे पहले कप्तान टेम्बा बावुमा भी केपटाउन टेस्ट से बाहर हो चुके हैं.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Gerald Coetzee has been ruled out

Gerald Coetzee has been ruled out( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के साथ खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. अब सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला जाएगा. मगर, इस मैच से पहले मेजबान साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज गैराल्ड कोइट्जी (Gerald Coetzee) दूसरे टेस्ट से रूल्ड आउट हो गए हैं. ऐसे में इस बात की जानकारी खुद बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है.

Gerald Coetzee हुए बाहर

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज Gerald Coetzee इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी और लिखा- कोएट्जी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट के दौरान पेल्विक सूजन होने के बाद भारत के खिलाफ दूसरे बेटवे टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे. 

पहले टेस्ट में लिया था एक विकेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में गैराल्ड कोइट्जी ने एक विकेट लिया था. उन्होंने मोहम्मद सिराज को 5(22) के स्कोर पर चलता किया था. अफ्रीकी पेस अटैक पर गौर करें, तो कगीसो रबाडा, मार्को जान्सन, नंद्रे बर्गर, गैराल्ड कोइट्जी हिस्सा थे. टीम के पास लुंगी एनगिडी और वियान मुल्डर के रूप में तेज गेंदबाजी के विकल्प मौजूद हैं, हालांकि एनगिडी पहले टेस्ट के लिए अनफिट थे. इसके अलावा, अगर कंडीशंस में स्पिनर की जरूरत पड़ी तो टीम केशव महाराज पर भी विचार कर सकती है. कोइट्जी से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा हैमस्ट्रिंग के चलते अगले गेम से बाहर हो चुके हैं. आपको बता दें, Gerald Coetzee ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 245 के औसत से 10 विकेट निकाले हैं. 

ये भी पढ़ें : लोगों को पाकिस्तान जानें की सलाह क्यों दे रहे हैं धोनी? वायरल वीडियो में जानें वजह

ये भी पढ़ें : MS Dhoni : जिसपर फिदा हैं फैंस, उसी से परेशान हैं धोनी, खुद बताया पूरा मामला

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi test-series Gerald Coetzee IndvsSA injury Gerald Coetzee news in hindi Gerald Coetzee has been ruled out
Advertisment
Advertisment
Advertisment