मौजूदा विश्व विजेता जर्मनी ने विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप-सी में अजरबैजान को 5-1 से मात देकर अपनी 10वीं जीत दर्ज की। इसी के साथ उसने अगले साल रूस में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लियोन गोरेट्ज्का के दो गोल की बदौलत मेजबानों ने रविवार को खेले गए मैच में जीत हासिल की। जर्मनी ने अच्छी शुरुआत की और आठवें मिनट में पहला गोल किया। लियोन ने कॉर्नर से गेंद ली और नेट में डाल अपनी टीम का खाता खोला
लेकिन अजरबैजान ने वापसी की और रामिल शेएडाएव के बेहतरीन गोल ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। पहला हाफ 1-1 के स्कोर के साथ ही खत्म हुआ। दूसरे हाफ में जर्मनी एक बार फिर आगे निकल गई। जर्मनी के लिए दूसरा गोल जूलियन ब्रांड़्ट ने 54वें मिनट में दागा।
10 मिनट बाद एंटोनियो रुइडाइजर ने उसके लिए तीसरा गोल किया। 66वें मिनट में लियोन ने अपना दूसरा गोल मारते हुए जर्मनी को 4-1 की बढ़त दिला दी। मैच खत्म होने में नौ मिनट का समय बाकी था। इसी दौरान इमरे ने जर्मनी के खाते में पांचवां गोल किया।
जर्मनी ने इसी के साथ क्वालीफायर में कुल 10 मैच खेले और सभी में जीत हासिल करते हुए विजयी अंत किया है। ग्रुप-सी में जर्मनी शीर्ष पर रही।
भारत और चीन के बीच अच्छे रिश्तों से दोनों देशों का होगा भला: बीजिंग
Source : IANS