ICC World Cup 2023 : भारत में खेले जाने वाले ICC वर्ल्ड कप 2023 का इंतजार सभी बेसब्री से कर रहे हैं. 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस इवेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. अब क्रिकेट के गलियारों में प्रिडिक्शन शुरू हो गई है. इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने उन 4 टीमों के बारे में बताया है, जो अपकमिंग ICC World Cup 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. तो आइए आपको भी बताते हैं कौन सी हैं वो टीमें...
Glenn McGrath ने World Cup 2023 के लिए चुनीं टॉप-4 टीमें
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) का मानना है कि भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके पीछे का कारण बताते हुए मैक्ग्रा ने एक इंटरव्यू में बताया, "आपको ये देखकर हैरानी नहीं होनी चाहिए कि मैं अपनी 4 सेमीफाइनल टीमों में ऑस्ट्रेलिया को भी जोड़ रहा हूं. भारत अपनी घरेलू कंडीशंस में खेल रहा है तो उसका नॉकआउट में पहुंचना तो तय ही है. इसके अलावा इंग्लैंड और पाकिस्तान ने भी पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में यह 4 टीमें मेरी सेमीफाइन टीमें हैं."
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से 2 महीने पहले बड़े खिलाड़ी ने लिया संन्यास
भारत को माना जा रहा है खिताबी जीत का दावेदार
2011 के बाद अब पहली बार भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है. ऐसे में टीम इंडिया को ट्रॉफी जीतने का फेवरेट माना जा रहा है. भारत के पास घरेलू सरजमीं पर खिताबी जीत दर्ज करने और 10 सालों से चले आ रहे ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का बेहतरीन मौका है. टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. वहीं टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला यानि IND vs PAK मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है.
Source : Sports Desk