क्लीन बोल्ड होने के बावजूद क्रीज से नहीं हट रहे थे मैक्सवेल, वीडियो देखने पर होगी हैरानी

मेजर लीग क्रिकेट में बीते दिन ग्लेन मैक्सवेल ने एक तूफानी पारी खेली. हालांकि वो एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. जिसके बाद ये खिलाड़ी हैरान रह गए.

मेजर लीग क्रिकेट में बीते दिन ग्लेन मैक्सवेल ने एक तूफानी पारी खेली. हालांकि वो एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. जिसके बाद ये खिलाड़ी हैरान रह गए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Glenn Maxwell couldn't believe after being clean bowled on a deceiving delivery by sangha

क्लीन बोल्ड होने के बावजूद क्रीज से नहीं हट रहे थे मैक्सवेल, वीडियो देखने पर होगी हैरानी Photograph: (X)

अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते दिन लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स और वाशिंगन फ्रीडम के बीच मुकाबला खेला गया. जहां वाशिंगटन पांच विकेटों से मुकाबला जीतने में कामयाब रही. यह मैच हाई स्कोरिंग रहा. जहां दोनों टीमों की ओर से 200 प्लस स्कोर बना.

Advertisment

विजेता टीम वाशिंगटन फ्रीडम के लिए कप्तान ग्लेन मैक्सवेल विस्फोटक पारी खेलने में कामयाब रहे. वह तनवीर सांघा की घातक गेंद पर आउट हुए. आउट होने पर मैक्सवेल क्रीज से फौरन नहीं गए. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

आउट होने पर मैक्सवेल रह गए दंग  

ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला मेजर लीग क्रिकेट 2025 में जमकर बोला है. इस सीजन ऑस्ट्रेलियाई बैटर एक शतक भी जड़ चुके हैं. बीते दिन लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स के खिलाफ मैच में वाशिंगन फ्रीडम के कैप्टन ने आतिशी बल्लेबाजी की. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 23 गेंदों पर 42 रन ठोक दिए. उनकी पारी में दो चौके व तीन छक्के शामिल रहा. साथ ही इस दौरान मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट 182.60 का रहा. 

उनके हमवतन और लेग ब्रेक बॉलर तनवीर सांघा ने उनकी पारी का अंत किया. 23 वर्षीय स्पिनर ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद ग्लेन मैक्सवेल को विकेटों की तरफ सीधी डाली. बॉल उम्मीद से कम उछली. जिसके चलते मैक्सवेल पूरी तरह गच्चा खाकर क्लीन बोल्ड हो गए. साथ ही शॉट मिस करने की वजह से आउट होने पर वह काफी हताश दिखे. मैक्सवेल कुछ सेकेंड तक क्रीज पर खड़े रहे.

ये भी पढ़ें: जब लाइव मैच में खुल गई विराट कोहली की पैंट, हजारों दर्शकों के बीच होना पड़ा था शर्मिंदा, यहां देखें वीडियो

वाशिंगटन फ्रीडम ने दर्ज की जीत

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो वाशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 213 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर आंद्रे फ्लेचर ने 60 गेंदों पर 104 रन जड़े. लक्ष्य का पीछा करने आई वाशिंगटन ने आखिरी गेंद पर जाकर पांच विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: SL vs BAN: पथुम निसंका ने लगातार दूसरी बार दोहरा शतक जड़ने का मौका गंवाया, मैराथन पारी खेलकर हुए आउट

MLC MLC 2025 Maxwell Glenn Maxwell Tanveer Sangha Glenn Maxwell video Glenn Maxwell MLC 2025 Glenn Maxwell
Advertisment