/newsnation/media/media_files/2025/06/22/glenn-maxwell-2025-06-22-14-51-07.jpg)
आईपीएल खत्म होते ही फॉर्म में लौटे ग्लेन मैक्सवेल, 320 के स्ट्राइक रेट से ठोके इतने रन, छक्कों की कर दी बारिश Photograph: (X)
ग्लेन मैक्सवेल के लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं गुजरा था. पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए वह इस सीजन कुछ खास नहीं कर सके. यही वजह है कि मैक्सवेल को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
इन दिनों ये स्टार ऑलराउंडर अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 में वाशिंगटन फ्रीडम की कप्तानी कर रहे हैं. इस टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी की. जिसकी बदौलत उनकी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही.
MLC 2025 में मैक्सवेल का तूफान
बीते 21 जून को मेजर लीग क्रिकेट 2025 के तहत वाशिंगटन फ्रीडम और एमआई न्यूयॉर्क एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. मैच नंबर-11 में वाशिंगटन दो विकेटों से विजयी रही. कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने पांच गेंदों का सामना करके 16 रन ठोके.
जिसमें दो छक्के व एक चौका शामिल रहा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 320 का रहा. मैक्सवेल की पारी के दम पर वाशिंगटन फ्रीडम 4 गेंदें पहले ही दो विकेट रहते मैच समाप्त करने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें: मैक्सवेल ने लगाया छक्का, स्टेडियम में मौजूद शख्स ने शानदार कैच से लूटी महफिल, जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो
ऐसा रहा मुकाबले का स्कोरकार्ड
मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो वाशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलते हुए एमआई न्यूयॉर्क 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 188 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 34 गेंदों पर 55 रन जड़ने में कामयाब रहे. वाशिंगटन के लिए मिचेल ओवन सबसे सफल बॉलर रहे. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया.
189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाशिंगटन फ्रीडम के लिए मिचेल ओवन ने महज 26 गेंदों का सामना करके पांच चौके व इतने ही छक्कों की मदद से 60 रन जड़े. इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 230.76 का रहा. मार्क चैपमैन ने भी 45 रनों की पारी खेली. वाशिंगटन फ्रीडम ने दो विकेटों से एमआई टीम को पटखनी दे दी.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Someone sign that fan IMMEDIATELY ‼️ pic.twitter.com/cI5t4kDac8
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) June 22, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: न वसीम अकरम, न अनिल कुंबले, अब जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हो गया है ये महारिकॉर्ड