'असंभव', ग्लेन मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जो किया कारनामा, जानकर आप भी यही कहेंगे

ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बैटर का वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में वही पुराना अंदाज देखने को मिला. जहां उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की.

ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बैटर का वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में वही पुराना अंदाज देखने को मिला. जहां उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की.

author-image
Raj Kiran
New Update
Glenn Maxwell once again left everyone stunned playing a destructive knock

'असंभव', ग्लेन मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जो किया कारनामा, जानकर आप भी यही कहेंगे Photograph: (X)

पांच मैचों की टी20 सीरीज के तहत ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज चौथे टी20 में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में कंगारू टीम जीत के काफी करीब पहुंच गई है. इसका श्रेय टीम के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को जाता है. पारी की शुरुआत करने आए धुरंधर बैटर ने आतिशी पारी खेली. जिसमें 6 छक्के शामिल थे.

ग्लेन मैक्सवेल ने खेली तूफानी पारी

Advertisment

ग्लैन मैक्सवेल जिस दिन लय में होते हैं, उस दिन गेंदबाजों की शामत आनी तय होती है. 36 वर्षीय खिलाड़ी ने एक बार फिर इसे साबित कर दिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 के दौरान ऑस्ट्रेलिया 206 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने आई थी. टीम मैनेजमेंट ने मैक्सवेल को ओपनिंग करने के लिए भेजा. दाएं हाथ के बल्लेबाज इस फैसले पर खड़े उतरे. उन्होंने महज 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 47 रन ठोके. 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान केवल एक चौका व छह गगनचुंबी छक्के लगाए. साथ ही इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट 261.11 का रहा. जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी बेहतरीन है. ग्लेन ने जॉश इंग्लिस के साथ दूसरे विकेट के लिए केवल 5.5 ओवर में 65 रन जोड़े. अकील होसैन ने जेसन होल्डर के हाथों कैच करवाकर ग्लेन मैक्सेवल की पारी का अंत किया.

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंदों पर बनाने थे महज 7 रन, फिर न्यूजीलैंड के बॉलर ने जो किया, हर कोई कर रहा है तारीफ

ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 जीतने के करीब

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया. कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी विंडीज टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा.

उनके लिए शेरफेन रदरफोर्ड ने सबसे अधिक 15 गेंदों पर 31 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने समाचार लिखे जाने तक 18.1 ओवर में 6 विकेट पर 197 रन बना लिए थे. उन्हें चौथा टी20 जीतने के लिए 11 गेंदों पर केवल 9 रनों की दरकार है.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: New Zealand Champion: साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर न्यूजीलैंड बनी चैंपियन, जीता टी20 ट्राई सीरीज का खिताब

AUS vs WI WI vs AUS australia Maxwell Glenn Maxwell Batting Glenn Maxwell Innings Glenn Maxwell
Advertisment