गेंद बाउंड्री के बाहर जा ही चुकी थी, मगर मैक्सवेल ने हवा में उड़कर जो किया, वो देखकर यकीन करना होगा मुश्किल

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टी20 मुकाबले के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने ऐसा कैच लपका, जिसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टी20 मुकाबले के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने ऐसा कैच लपका, जिसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Glenn Maxwell put a stunning effort on the ropes to take nearly an impossible catch

गेंद बाउंड्री के बाहर जा ही चुकी थी, मगर मैक्सवेल ने हवा में उड़कर जो किया, वो देखकर यकीन करना होगा मुश्किल Photograph: (X)

बीते 26 जुलाई को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया चौथे टी20 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी. जहां कंगारुओं ने 3 विकेटों से बाजी मारी. इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज 4 गेंदें रहते विंडीज को हरा दिया. मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा था.

Advertisment

जहां विजेता का फैसला आखिरी ओवर में जाकर हुआ. मैच के दौरान कुछ ऐसे वाकये हुए, जिसने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरीं. उनमें से एक ग्लेन मैक्सवेल का कैच रहा. जो उन्होंने कैमरून ग्रीन के सहयोग से पूरा किया. 

ग्लेन मैक्सवेल का शानदार कैच

ये वाकया वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. 15वां ओवर चल रहा था. क्रीज पर विंडीज ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड मौजूद थे. वहीं गेंद एडम जैम्पा के हाथों में थी. लेग स्पिनर ने ओवर की दूसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली. जिसपर वेस्टइंडीज के बैटर ने लॉन्ग ऑन की तरफ एक हवाई शॉट खेला. शॉट में जितनी ताकत थी, उससे ऐसा लग रहा था कि बॉल सीमा रेखा से बाहर छह रनों के लिए चली जाएगी.

हालांकि बाउंड्री पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल ने अद्भुत प्रयास किया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने हवा में कई फीट की छलांग लगाई. उन्होंने एक हाथ से ही गेंद को पकड़ लिया. मगर वह अपना संतुलन बनाने में नाकाम रहे. उन्होंने बाउंड्री के बाहर जाने से पहले गेंद मैदान के अंदर फेंका. तब तक वहां कैमरून ग्रीन आ चुके थे. उन्होंने बॉल को लपक लिया और कैच को पूरा किया.

ये भी पढ़ें: Australia Won: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला, कंगारुओं ने 205 रनों का विशाल स्कोर किया चेज

ऐसा रहा मुकाबले का स्कोरकार्ड

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो वेस्टइंडीज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई. मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा. जिसे कंगारू टीम ने 19.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों का सामना करके 47 रन ठोके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: 'असंभव', ग्लेन मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जो किया कारनामा, जानकर आप भी यही कहेंगे

Australia vs West Indies WI vs AUS AUS vs WI Maxwell Glenn Maxwell Catch Video Glenn Maxwell Catch Glenn Maxwell
Advertisment