आखिरकार वह दिन नजदीक आता जा रहा है जब कोरोना वायरस (Corona Virus) के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) की वापसी होने जा रही है. हालांकि भारत में तो अभी क्रिकेट शुरू नहीं हो रहा है, लेकिन दूसरे देशों ने इसकी तैयारी कर ली है, जहां कोरोना वायरस का प्रकोप कम है, वहां खेल फिर से शुरू होने के रास्ते पर है. अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो अगले महीने यानी जुलाई में फिर से क्रिकेट की वापसी होगी. कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण पिछले करीब दो महीने से दुनिया में कहीं भी क्रिकेट नहीं हो रहा है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England Vs WestIndies) जुलाई में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे, हालांकि यह सीरीज ग्रेट ब्रिटेन सरकार की ओर से खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेलने की मंजूरी मिलने पर निर्भर है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आठ जुलाई से शुरू होगी. पहला मैच एजेस बाउल पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें ः क्रिकेट समाचार कोरोना वायरस से पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी की मौत, जल्दीबाजी में दफना दिया शव, संदेश बरकरार
ईसीबी की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ऐलान करता है कि अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लौटता है तो हैम्पशायर का एजेल्स बाउल और लंकाशायर का अमीरात ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम जुलाई में बिना दर्शकों के वेस्टइंडीज के साथ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेंगे. बयान के मुताबिक, वेस्टइंडीज की टीम नौ जून को इंग्लैंड आएगी और ओल्ड ट्रेफर्ड जाएगी. वहां क्वारंटीन होगी और ट्रेनिंग करेगी. यह उनका तीन सप्ताह का निवास होगा इसके बाद वो पहले टेस्ट के लिए एजेस बाउल जाएंगे. यह दोनों स्टेडियम इसलिए चुने गए हैं क्योंकि यह बायो सिक्योर हैं. बयान के मुताबिक, एजसे बाउल और ओल्ड ट्रेफर्ड को टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन फीस के अलावा सभी अतिरिक्त ईसीबी द्वारा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें ः हेरोइन रखने के आरोप में पकड़े गए इस क्रिकेट की बढ़ी रिमांड, जानिए पूरा मामला
इस सीरीज को हालांकि अभी सरकार की स्वीकृति का इंतजार है. इस सीरीज का आयोजन खाली स्टेडियम में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में किया जाएगा और इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी जो कोरोना वायरस महामारी के कारण निलंबित है. सीरीज की शुरुआत आठ जुलाई को होगी और इसके मुकाबले हैंपशर के एजियास बाउल और लंकाशर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे क्योंकि दोनों की स्टेडियमों में होटल भी मौजूद हैं. पहला टेस्ट एजियास बाउल में आठ से 12 जुलाई तक खेला जाएगा जबकि बाकी दो टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में 16 से 20 जुलाई और 24 से 28 जुलाई तक खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें ः माही भाई आएंगे और उनके साथ खेलने में मजा आएगा, जानिए किसने कही ये बात
ईसीबी के प्रतियोगिता निदेशक स्टीव एलवर्थी ने कहा कि ये तारीखें सरकार से स्वीकृति मिलने पर निर्भर करती हैं. एलवर्थी इंग्लिश क्रिकेट के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में क्रिकेट का आयोजन करने की योजना के प्रमुख हैं. उन्होंने कहा, हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी स्टेक होल्डर के लिए सुरक्षित माहौल मुहैया कराया जाए जिसमें खिलाड़ी, मैच अधिकारी, आयोजन स्थल के जरूरी कर्मचारी, संचालन स्टाफ, प्रसारणकर्ता और मीडिया शामिल हैं. एलवर्थी ने कहा, हम सरकार और अपनी मेडिकल टीम के साथ रोजाना चर्चा कर रहे हैं. ये हमारी प्रस्तावित तारीखें हैं और ये ब्रिटेन सरकार की स्वीकृति पर निर्भर करेगा.
(एजेंसी इनपुट)
Source : Sports Desk