पहली महिला रेफरी बनीं भारत की यह खिलाड़ी, ICC के पैनल में हुई शामिल

51 वर्षीय जीएस लक्ष्मी (GS Laxmi) घरेलू महिला क्रिकेट में 2008-09 के दौरान मैच रेफरी के पद पर रह चुकी हैं और इसके अलावा वह तीन महिला वनडे मैचों और इतने ही महिला टी-20 मैचों में भी रेफरी की भूमिका निभा चुकी हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पहली महिला रेफरी बनीं भारत की यह खिलाड़ी, ICC के पैनल में हुई शामिल

पहली महिला रेफरी बनीं भारत की यह खिलाड़ी, ICC के पैनल में हुई शामिल

Advertisment

भारत की जीएस लक्ष्मी (GS Laxmi) अंतर्राष्ट्रीय पैनल में चुने जाने वाली आईसीसी (ICC) की पहली महिला मैच रेफरी बन गई हैं. जीएस लक्ष्मी (GS Laxmi) से पहले इसी महीने क्लेयर पोलोसक पहली बार पुरुष वनडे मैचों का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला अंपायर बनी थीं और अब जीएस लक्ष्मी (GS Laxmi) अब तत्काल प्रभाव से ही अंतर्राष्ट्रीय मैच रेफरी बन गई हैं. 51 वर्षीय जीएस लक्ष्मी (GS Laxmi) घरेलू महिला क्रिकेट में 2008-09 के दौरान मैच रेफरी के पद पर रह चुकी हैं और इसके अलावा वह तीन महिला वनडे मैचों और इतने ही महिला टी-20 मैचों में भी रेफरी की भूमिका निभा चुकी हैं. 

और पढ़ें: ICC CWC 2019: विश्व कप में इन 5 बल्लेबाजों पर होंगी सभी की नजरें, कभी भी बिगाड़ सकते हैं विरोधी टीम की कुंडली

जीएस लक्ष्मी (GS Laxmi) ने कहा, 'आईसीसी (ICC) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पैनल में चुना जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है क्योंकि यह मेरे लिए नए रास्ते खोलेगा. भारत में एक क्रिकेटर और मैच रेफरी के रूप में मेरा लंबा करियर रहा है. मैं अपने अनुभव को एक खिलाड़ी और मैच अधिकारी के रूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी तरह से उपयोग करने की आशा करती हूं.' 

उन्होंने कहा, 'मैं आईसीसी (ICC), बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारियों और उन सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया है. मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन करूंगी और अपनी जिम्मेदारियों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी.'

और पढ़ें: ICC CWC 2019: विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार है टीम इंडिया, कोच रवि शास्त्री ने कही ये बात 

आईसीसी (ICC) के अंपायर और रेफरी के सीनियर मैनेजर एड्रियन ग्रिफिथ ने कहा, 'हम जीएस लक्ष्मी (GS Laxmi) और एलॉस का पैनेल में स्वागत करते हैं. उनकी नियुक्ति महिला अधिकारियों को प्रोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण कदम है. उनकी इस प्रगति को देखकर काफी खुशी हुई है और यह अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का उदाहरण बनेगा. मैं उन्हें लंबे और शानदार करियर के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं.'

Source : IANS

Cricket News live-score ICC Cricket Claire polosak gs lakshmi female ICC match referee eloise sheridan
Advertisment
Advertisment
Advertisment