कनाडा में जारी ग्लोबल T20 लीग (Global T20 Canada) का 8वां मैच वैंकूवर नाइट्स और मॉन्ट्रियल टाइगर्स के बीच खेला गया. हालांकि खराब मौसम की वजह से मैच रद्द कर दिया गया, लेकिन वैंकूवर नाइट्स के कप्तान क्रिस गेल ने दर्शकों को निराश नहीं होने दिया और ब्रैम्पटन मैदान में चौके-छक्कों की जबरदस्त बारिश कर दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वैंकूवर नाइट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 276 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. वैंकूवर नाइट्स के लिए कप्तान क्रिस गेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 54 गेंदों में ताबड़तोड़ 122 रन ठोक डाले.
ये भी पढ़ें- मोहम्मद आमिर के संन्यास लेने पर कोच मिकी आर्थर ने दिया बड़ा बयान, किया चौंकाने वाला खुलासा
225.92 की स्ट्राइक रेट से खेली गई पारी में क्रिस गेल ने 12 छक्के और 7 चौके जड़े. गेल के अलावा रासी वानडर डसैन ने भी तेज पारी खेली और 25 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 56 रन बना डाले. नीदरलैंड के टोबियास विसे ने भी 19 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली. विसे ने अपनी छोटी-सी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया. चैडविक वॉल्टन ने 18 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौके की मदद से 29 रन बनाए. मांट्रियल टाइगर्स के लिए गेंदबाजी करते हुए किसी भी बॉलर ने खास प्रभाव नहीं डाला. मांट्रियल टाइगर्स के लिए निखिल दत्ता ने सबसे कम 4 ओवर में 43 रन खर्च किए.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के साथ कलह को लेकर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, विंडीज रवाना होने से पहले दिया ये बड़ा बयान
वहीं, दूसरी ओर सीन एबॉट सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. एबॉट ने अपने 4 ओवर के कोटे में 68 रन लुटा दिए, हालांकि उन्हें एक विकेट भी मिला. एबॉट के अलावा डिलन हेइलिगर ने 3 ओवर में 47 रन देकर एक विकेट और सुनील नारायण ने 4 ओवर में 50 रन देकर एक विकेट चटकाया. क्रिस गेल की वैंकूवर नाइट्स ने मॉन्ट्रील टाइगर्स को जीतने के लिए 277 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन दूसरी पारी शुरू होने से पहले ही खराब मौसम ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया. काफी इंतजार करने के बाद भी जब मौसम में कोई सुधार नहीं आया तो मैच को रद्द कर दिया गया.
Source : News Nation Bureau