अजमेर में चल रही 4 दिवसीय दृष्टिहीन क्रिकेट चैंपियनशिप ट्रॉफी का आज समापन हो गया. फाइनल मुकाबला गुजरात और गोवा के मध्य खेला गया जिसमें गुजरात की जीत हुई, अंत मे सभी को ट्रॉफी प्रदान की गई, मैच के दौरान नेत्रहीन खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा गया.
राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एवम नेत्रहीन सेवा संघ अजमेर के सयुक्त तत्वावधान मे स्वर्गीय श्री पारस मल चौधरी की स्मृति मे 20 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित दृस्टिहीन क्रिकेट प्रतियोगिता पारस मल चैंपियन ट्रॉफी 2020 का आज मेयो गर्ल्स कॉलेज प्रांगण में समापन हुआ.
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी ने जमकर की ईशांत शर्मा की तारीफ, दिया ये बड़ा बयान
चैंपियनशिप ट्रॉफी में देश की चार प्रदेश राजस्थान, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश की टीम भाग लिया. फाइनल मुकाबला गुजरात और गोवा के मध्य खेला गया जिसमें गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 235 रन बनाये वहीं जवाबी बल्लेबाजी करते हुए गोवा की टीम ने 185 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और गुजरात ने गोवा पर 50 रनों से जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें- फैंस ने टीम इंडिया की जीत के लिए साईं बाबा से मांगी दुआएं, देखें शानदार वीडियो
मैच समाप्ति के बाद सभी विजेताओं को ट्रॉफी के साथ नगद राशि का चेक भी दिया गया. चैम्पियन ट्रॉफी के समापन के अवसर पर आयोजित समारोह नेत्रहीन सेवा संघ के अध्यक्ष निर्मल कुमार खंडेलवाल, स्वामी कृष्णानंद जी महाराज, पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश कुमार के मुख्य आतिथ्य एवं अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल की अध्यक्षता में एवं क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया के महासचिव श्री जोन डेविड के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया.
Source : News Nation Bureau