Advertisment

IPL 2017: शतक से चूके निराश ऋषभ पंत को विरोधी कप्तान सुरेश रैना ने दिया हौसला

आईपीएल 10 में गुरुवार को फिरोजशाह कोटला में दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली की टीम ने बाजी मारी। गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने इस मैच में 43 गेंदों पर 77 रन की दमदार पारी खेली।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
IPL 2017: शतक से चूके निराश ऋषभ पंत को विरोधी कप्तान सुरेश रैना ने दिया हौसला

ऋषभ पंत

Advertisment

आईपीएल 10 में गुरुवार को फिरोजशाह कोटला में दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली की टीम ने बाजी मारी। गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने इस मैच में 43 गेंदों पर 77 रन की दमदार पारी खेली।

वहीं, मैच में अपने व्यवहार से भी उन्होंने सबका दिल जीत लिया। 97 रनों की पारी खेलकर जब ऋषभ पंत आउट हुए तो शतक से चूकने की निराशा उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी। गुजरात के कप्तान सुरेश रैना उनके पास आए और ढांढस बढ़ाया। जिसे देख हर सभी को अच्छा लगा।

और पढ़ेंः सुशांत सिंह राजपूत ने कृति सेनन को कराई अमृतसर की सैर, 'राबता' की हुई थी शूटिंग, देखें PHOTOS

पंत क्लीन बोल्ड होने के बाद कुछ अविश्वास और हताशा की हालत में खड़े थे। रैना ने ऋषभ पंत का हैल्मेट थपथपाया, उनके कंधे पर हाथ रखे। शानदार कप्तान की गरिमा निभाते हुए रैना ने उन्हें अच्छी पारी खेलने की याद दिलाते हुए गर्व के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। देखें विडियो...

http://www.iplt20.com/video/102436/rishabh-pant-s-demolition-act-97-43-

इससे पहले आईपीएल 10 में युवराज सिंह भी अपने परिपक्व व्यवहार के लिए तारीफ पा चुके हैं। कॉमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने भी रैना की खेल भावना की खूब तारीफ की। पंत जब पविलियटन की तरफ लौट रहे थे तब दिल्ली के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान जहीर खान ने भी खड़े होकर उनका अभिवादन किया। इस मैच में दिल्ली ने गुजरात को 7 विकेट से हराया।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Rishabh Pant suresh rain captain Suresh Raina
Advertisment
Advertisment
Advertisment