गुवाहाटी पहुंची भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीमें, इस नए स्टेडियम में होगा मुकाबला

भारत तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे है। रांची में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया था।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
गुवाहाटी पहुंची भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीमें, इस नए स्टेडियम में होगा मुकाबला

गुवाहाटी में दूसरा T-20 (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें दूसरे टी-20 मैच के लिए रविवार को गुवाहाटी पहुंच गई। यह मैच नए बने बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों टीमें के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में फैंस एयरपोर्ट पर मौजूद थे। गुवाहाटी में सात साल बाद कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है। इससे पहले इस शहर ने 28 नवंबर, 2010 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे मैच की मेजबानी की थी। इस मैच को टीम इंडिया ने 40 रनों से जीता था।

असम क्रिकेट संघ (एसीए) का कार्यालय भी नेहरू स्टेडियम से हटकर अब बारसपारा स्टेडियम शिफ्ट हो गया है। इस स्टेडियम में 37,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: रांची में धोनी के घर विराट और जीवा ने की जमकर मस्ती

भारत तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे है। रांची में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया था। दूसरा मैच 10 अक्टूबर को खेला जाना है जबकि तीसरी और आखिरी टी-20 हैदराबाद में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: सहवाग का बड़ा बयान-धोनी की कामयाबी में सौरव गांगुली का बड़ा योगदान

Source : News Nation Bureau

INDIA australia Guwahati Barsapara Stadium
Advertisment
Advertisment
Advertisment