PCB की रिपोर्ट के अगले ही दिन कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हो गए हफीज, जानिए कैसे हुआ यह जादू

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक दिन पहले घोषणा की थी कि पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को कोविड-19 के लिए ‘पॉजिटिव’ पाया गया है लेकिन एक दिन बाद उनका परीक्षण ‘नेगेटिव’ आया है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
hafeez

hafeez( Photo Credit : hafeez)

Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) (PCB) ने एक दिन पहले घोषणा की थी कि पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammed Hafeez) को कोविड-19  (Covid 19) के लिए ‘पॉजिटिव’ पाया गया है लेकिन एक दिन बाद उनका परीक्षण ‘नेगेटिव’ आया है, जिससे उनके इंग्लैंड दौरे पर जाने की संभावना बन गई है. मोहम्‍मद हफीज (Mohammed Hafeez) और वहाब रियाज इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुने गए उन दस खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनके कोविड-19 के लिए किए गए परीक्षण मंगलवार को ‘पॉजिटिव’ आए थे. टीम को टेस्ट और T20 मैचों की सीरीज के लिए रविवार को इंग्लैंड रवाना होना है. 

यह भी पढ़ें ः Top 5 Sports News : IPL 2020 में बाधा डालने की तैयारी में है पाकिस्‍तान, जानिए कैसे

मोहम्ह‍मद फीज ने बुधवार को ट्विटर पर स्पष्ट किया कि उनका और उनके परिवार के सदस्यों के परीक्षण ‘नेगेटिव’ आए है और अपने दावे के सबूत में उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट भी पोस्ट की है. उन्होंने ट्वीट किया, पीसीबी परीक्षण की कल की रिपोर्ट में कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैं दूसरी राय के तौर पर और अपने संतोष के लिए खुद ही अपने परिवार के सदस्यों के साथ परीक्षण करवाने के लिए गया और हमारी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अल्लाह हम सभी को सुरक्षित रखे.

यह भी पढ़ें ः पाकिस्‍तान ने डाले हथियार, जानिए अब कहां होगा T20 एशिया कप 2020

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान के अनुसार जिन अन्य आठ खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजिटिव आया है उनमें फखर जमां, इमरान खान, कासिफ भाटी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, हैदर अली और हारिस रऊफ शामिल हैं. पीसीबी ने पहले कहा था कि जिनका परीक्षण पॉजिटिव पाया गया है उनमें परीक्षण से पूर्व कोई लक्षण नहीं पाए गए थे. बोर्ड ने बयान में कहा, बोर्ड का मेडिकल पैनल इन खिलाड़ियों और मालिशिये के संपर्क में है जिन्हें अपने अपने घरों में पृथकवास में रहने को कहा गया है. वसीम ने कहा कि सहयोगी स्टाफ के सदस्य मालिशिया मलंग अली भी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है. वसीम खान ने बताया कि खिलाड़ी और अधिकारी अब लाहौर में एकत्रित होंगे और परीक्षण का एक और दौर 25 जून को होगा. इसके अगले दिन संशोधित टीम घोषित की जाएगी. उन्होंने कहा, यह चिंता की बात है लेकिन हमें इस समय डरना नहीं चाहिए क्योंकि अभी हमारे पास समय है. यह दौरा होगा और टीम 28 जून को रवाना होगी.

यह भी पढ़ें ः राहुल द्रविड़ ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ पीछे, जानिए किस मामले में

उन्होंने कहा, अच्छी बात यह है कि टेस्ट टीम में मोहम्मद रिजवान को छोड़कर सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके मायने हैं कि वे इंग्लैंड पहुंचकर टेस्ट के बाद तुरंत अभ्यास शुरू कर सकते हैं.  वसीम ने कहा कि सहयोगी स्टाफ के सदस्य मालिशिया मलंग अली भी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि खिलाड़ी और अधिकारी अब लाहौर में एकत्रित होंगे और परीक्षण का एक और दौर 25 जून को होगा. इसके अगले दिन संशोधित टीम घोषित की जाएगी. वसीम ने कहा, यह चिंता की बात है लेकिन हमें इस समय डरना नहीं चाहिए क्योंकि अभी हमारे पास समय है. यह दौरा होगा और टीम 28 जून को रवाना होगी. उन्होंने कहा, अच्छी बात यह है कि टेस्ट टीम में मोहम्मद रिजवान को छोड़कर सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके मायने हैं कि वे इंग्लैंड पहुंचकर टेस्ट के बाद तुरंत अभ्यास शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 Update : मुंबई में ही हो सकते हैं IPL 13 के सारे मैच! लेकिन क्‍यों

उधर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने सोमवार को तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों के पॉजिटिव पाए जाने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा कि यह चिंता की बात है लेकिन दौरे को लेकर कोई संदेह नहीं है. जाइल्स ने एक वीडियो कॉल पर कहा, अभी टेस्ट सीरीज शुरू होने में काफी समय है तो चिंता की कोई बात नहीं है. हम बाकी नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. यदि और खिलाड़ी भी पॉजिटिव आते हैं तो भी पाकिस्तानी टीम खेलने आएगी. पाकिस्तानी टीम को पहले टेस्ट मैच से पूर्व कम से कम पांच परीक्षणों से गुजरना होगा.

Source : Bhasha

pakistan corona-virus PCB Mohammad Hafeez
Advertisment
Advertisment
Advertisment