AB de Villiers birthday : वे भारत के तो नहीं हैं, लेकिन लगता ही नहीं कि वे भारत से बाहर के हैं. वे जब भी भारत आते हैं तो भारतीय फैंस उन्हें उतना ही प्यार देते हैं, जितना कि भारतीय क्रिकेटरों को दिया जाता है. पूरी दुनिया में वे मिस्टर 360 के नाम से मशहूर हैं. ग्राउंड का कोई ऐसा कोना नहीं है, जहां उनके बल्ले से निकलकर गेंद न गई हो. जी हां, हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की.
Happy birthday MR 360 @ABdeVilliers17 love your cross batted shots❤️🔥🤟#HappyBirthdayABD pic.twitter.com/HUDRdFIZDB
— Chakradhar (@NameisChakri_) February 17, 2020
यह भी पढ़ें ः चार IPL जीतने वाले वाला CSK का यह खिलाड़ी जल्द ले सकता है संन्यास, क्लिक कर जानें पूरी जानकारी
Happy birthday MR 360 @ABdeVilliers17 love your cross batted shots❤️🔥🤟#HappyBirthdayABD pic.twitter.com/HUDRdFIZDB
— Chakradhar (@NameisChakri_) February 17, 2020
उन्हें एबीडी भी कहा जाता है. आज उनका जन्मदिन है. एबीडी इस वक्त क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, लेकिन उनका एक रिकार्ड अभी तक बना हुआ है, जिसे अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है. एबी डिविलियर्स ने साल 2015 में मात्र 31 गेंदों में वन डे शतक ठोक दिया था. आज तक यह रिकार्ड उन्हीं के नाम दर्ज है. श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने सबसे तेज अर्धशतक लगाया था. उसके बाद डिविलियर्स ने ही महज 16 गेंद में अर्धशतक पूरा कर दिया था. हालांकि बाद में यह रिकार्ड तोड़ दिया था.
Happy birthday MR 360 @ABdeVilliers17 love your cross batted shots❤️🔥🤟#HappyBirthdayABD pic.twitter.com/HUDRdFIZDB
— Chakradhar (@NameisChakri_) February 17, 2020
यह भी पढ़ें ः INDvNZ : फार्म में वापसी के बाद मयंक अग्रवाल ने कही बड़ी बात, जानिए
कुछ ही दिन बाद यानी अब से करीब एक महीने बाद एबी डिविलियर्स भारत आ जाएंगे और फिर दो महीने तक यहीं रहेंगे. वे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. लेकिन आज आपको उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनके रिकार्ड के बारे में जानना चाहिए. हो सकता है कि आप भी एबी डिविलियर्स के फैंन हों, लेकिन शायद उनके रिकार्डों से आप वाकिफ न हों, तो आइए जानते हैं डिविलियर्स के रिकार्ड.
The one who change the scoring technique,shot selection,class and some standards of cricket💥MR.360°,Superman, beast,freak,AB,ABD,ABCDE(AB can do everything),all-rounder and a great human being ❣️one and only..ABRAHAM BENJAMIN DEVILLIERS @ABdeVilliers17 luv you❤️#HappyBirthdayABD pic.twitter.com/nAJNFj6tFC
— Abishek AB (@imVKabishek) February 16, 2020
यह भी पढ़ें ः शाहिद अफरीदी पांचवीं बार बने पिता, अब पूछा यह सवाल, मिलेगा इनाम
I don't know whether Batman exists or not , But yes Superman does ❤#HappyBirthdayABD @ABdeVilliers17 pic.twitter.com/kauQMFg8Rk
— Anubhav Dixit (@anubhav_boss) February 16, 2020
एबी डिविलियर्स पिछले करीब 14 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 420 मैच खेले हैं और उनकी 484 पारियों में वे बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं. इसमें से 68 बार वे नॉट आउट रहे हैं. उनके नाम 200014 रन दर्ज हैं. उन्होंने 278 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो उनका सर्वाधिक स्कोर है. एबी डिविलियर्स ने अपने करियर में 48.11 की औसत से रन बनाए हैं. एबी डिविलियर्स के नाम दो दोहरे शतक, 47 शतक शामिल हैं. वहीं उन्होंने 109 बार अर्धशतक भी पूरा किया है. अपने करियर में वे 2004 चौके और 328 छक्के लगा चुके हैं. इसी से आप उनकी प्रतिभा के बारे में जान सकते हैं. अगर आपको लगता है कि एबी डिविलियर्स केवल एक बल्लेबाज हैं तो आप गलत हैं. उन्होंने नौ विकेट भी अपने नाम किए हैं और विकेट के पीछे विकेटकीपिंग करते वक्त वे 17 बार खिलाड़ियों को स्टंप आउट कर चुके हैं. बाकी वे हवा में उड़कर कैच पकड़ने के लिए तो मशहूर हैं ही. उन्होंने 463 कैच लिए हैं. जिसमें से कई तो अद्भुत कैच हैं. इतना ही नहीं, उनके नाम 39 मैन ऑफ द मैच के अवार्ड हैं, वहीं 10 बार वे मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं.
Extra ordinary shots by superman of cricket#HappyBirthdayABD#ABDevilliers pic.twitter.com/WijafqrWuu
— Jitendra vk (@VkJitendra) February 16, 2020
Source : Pankaj Mishra