Happy Birthday Don Bradman: ब्रैडमैन की 111वीं वर्षगांठ पर खास अंदाज में सचिन तेंदुलकर ने किया याद

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज शेन वार्न के साथ 1998-99 में भारत के ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) से मुलाकात की थी.

author-image
vineet kumar1
New Update
Happy Birthday Don Bradman: ब्रैडमैन की 111वीं वर्षगांठ पर खास अंदाज में सचिन तेंदुलकर ने किया याद

ब्रैडमैन की 111वीं वर्षगांठ पर खास अंदाज में सचिन तेंदुलकर ने किया याद

Advertisment

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के महान बल्लेबाज दिवंगत डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) को उनकी 111वीं वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि दी. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज शेन वार्न के साथ 1998-99 में भारत के ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) से मुलाकात की थी. 

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्वीट किया, 'कई लोग सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) को उनकी अतुलनीय बल्लेबाजी के लिए जानते हैं, लेकिन मैं उन्हें दयालु स्वभाव और मजाकिया लहजे के लिए जानता हूं जो मैंने तब अनुभव किया था जब मैं 1998 में उनसे मिला था.'

और पढ़ें: Watch Video: जब रोहित शर्मा ने सवालों के बाउंसर्स से बुमराह-रहाणे को छकाया, देखें इंटरव्यू

डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) को दुनिया का सर्वकालिक महान बल्लेबाज माना जाता है. उन्हीं की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने क्रिकेट में अपनी पहचान बनानी शुरू की थी. डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) का टेस्ट में 99.94 का औसत है और यह रिकार्ड अभी तक कायम है. इसके आस-पास भी अभी तक कोई नहीं पहुंच पाया है. 

डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बारे में कहा था कि वह उन्हें अपनी याद दिलाते हैं. 

Don Bradman Sir Don Bradman Birthday Sachin Tendulkar pays Tribute
Advertisment
Advertisment
Advertisment