MS Dhoni Birthday Special: आज टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी का जन्मदिन है. धोनी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. सभी फैंस के दिए में धोनी की अपनी जगह है. चाहे कोई क्रिकेट को पसंद करता हो या ना करता हो, लेकिन धोनी को सभी पसंद करते हैं. धोनी ने जबसे कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली, तभी से हर दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बना रहे थे. ऐसे कई रिकॉर्ड धोनी ने एक कप्तान के साथ-साथ खिलाड़ी के तौर पर बना दिए हैं, जिसे तोड़ना बेहद ही मुश्किल होने जा रहा है. आपको ऐसे ही 5 रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
1. 200 वनडे मैचों में की कप्तानी
धोनी विश्व के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होने 200 मैचों में कप्तानी की है. भारत के लिए 200 मैचों की कप्तानी में 110 मैचों में जीत दिलाई है. जीत प्रतिशत की बात करें तो वो रहा है 59.52 का. यानी जीत प्रतिशत के मामले में भी धोनी किसी कप्तान से पीछे नहीं रहे हैं.
यह भी पढ़ें: विराट के सामने बहुत मामूली है रोहित की इंस्टाग्राम की कमाई, जानकर लगेगा झटका
2. सबसे ज्यादा स्टंपिंग धोनी के नाम
वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक स्टंपिंग का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है. धोनी ने 350 वनडे मुकाबलों में कुल 123 स्टंपिंग किया है.
3. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सबसे बड़ा स्कोर
वनडे क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है. उन्होंने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों जबरदस्त पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 10 छक्के निकले थे.
4. ICC ODI Ranking में सबसे तेज पहला स्थान
MS Dhini ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम पारियों में ICC Ranking में पहले स्थान की उपलब्धि हासिल की थी. वह अपने डेब्यू के बाद सिर्फ 42 पारियों में ही वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए थे.
यह भी पढ़ें: World Cup : इन 5 दिग्गजों को नसीब नहीं हुआ वनडे वर्ल्ड कप का खिताब, नाम है 10 हजार से ज्यादा रन
5. ICC के सभी ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान
भारत को तीनों आईसीसी खिताब दिलाने वाले MS Dhoni पहले कप्तान थे. Dhoni की कप्तानी में भारत ने सबसे पहले साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. इसके बाद भारत माही की कप्तानी में वर्ल्ड कप 2011 में चैंपियन बना था. इसके बाद उनकी कप्तानी में भारत ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया था.