New Update
Advertisment
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सोमवार को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. फैंस भी उनके जन्मदिन को अपने तरीके से मना रहे हैं. फेसबुक और टि्वटर पर बधाइयों का तांता लगा है. आज उनके जन्मदिन पर हम जानते हैं उनके अब तक के रिकॉर्ड. रिकॉर्ड ऐसे कि आप भी दंग रह जाएंगे. आइए जानते हैं विराट कोहली क्यों हैं खास….
- 2018 में टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को छह मैचों की सीरीज में 5-1 से हराया था. दक्षिण अफ्रीका में भारत को वनडे सीरीज जिताने वाले पहले भारतीय कप्तान.
- एक कैलेंडर वर्ष में इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज़ हैं विराट कोहली. उन्होंने 2017 में 2818 रन और 2016 में 2595 रन बनाए थे. 2018 में भी वह 2000 से भी अधिक रन बना चुके हैं.
क्यों महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को अनोखा गिफ्ट देने को कहा था
- वनडे क्रिकेट में चार बार 150 से अधिक रन बना चुके हैं विराट. विवियन रिचर्ड्स ने ऐसा तीन बार किया है.
- विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर वनडे क्रिकेट में पांच बार 200 प्लस रन की साझेदारी की है, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. गंभीर-कोहली, सचिन-गांगुली और महेला जयवर्धने-उपुल थरंगा ने ऐसा तीन-तीन बार किया है.
- विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 42 मैचों में 4233 रन बनाए हैं. वह ना सिर्फ भारत बल्कि एशिया के सबसे सफल कप्तान हैं. मिस्बाह-उल-हक (4214) दूसरे नंबर पर हैं.
- विराट कोहली ने महज 123वीं टेस्ट इनिंग में 24 टेस्ट शतक पूरे किए. वो ब्रैडमैन के बाद सबसे तेजी से 24 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट ने सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 125 पारियों में 24 टेस्ट शतक ठोके थे. इस लिस्ट में सबसे ऊपर ब्रैडमैन हैं जिन्होंने महज 66 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया था.
- कोहली के डे-नाइट वनडे मैचों में 8,000 रन पूर कर लिए हैं. यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. उनके अलावा सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा इस कारनामे को अंजाम दे चुके हैं.
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानों के द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पहले नंबर पर रिकी पोंटिंग 41 शतकों के साथ हैं. दूसरे नंबर पर ग्रीम स्मिथ और विराट कोहली 33-33 शतकों के साथ हैं.
- वनडे क्रिकेट में विराट कोहली 12 बार 200 प्लस रन की साझेदारी का हिस्सा रहे हैं, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
- विराट कोहली ने 10 हजार रन महज 205 पारियों में पूरे किए, जो कि रिकॉर्ड है. सचिन को ये मुकाम हासिल करने में 259 पारियां लगी थीं.
- विराट कोहली सिर्फ पारी (205) ही नहीं बल्कि मैच, गेंदों और समय के लिहाज से भी सबसे तेजी से 10 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने 213 मैचों, 10813 गेंदों और डेब्यू के 10 साल, 67 दिन बाद ही 10 हजार वनडे रन पूरे किए हैं.
विराट कोहली की कमाई सुन कर आप रह जाएंगे दंग
- विराट कोहली ने भारतीय सरजमीं पर अपने 4 हजार वनडे रन पूरे कर लिए. वो घरेलू सरजमीं पर सबसे तेजी से 4 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए. विराट ने महज 78 पारियों में ये कारनामा किया. इससे पहले एबी डिविलियर्स ने 91 पारियों में घरेलू सरजमीं पर 4 हजार वनडे रन पूरे किए थे.
- विराट कोहली ने दस हजार रन के सफर के दौरान 30 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है. जबकि सचिन ने 38 बार ऐसा किया था.
- वनडे क्रिकेट में दस हजार रन के आंकड़े को छूने के दौरान विराट को सर्वोच्च स्कोर (157 नाबाद) बनाने का श्रेय हासिल है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (139) के नाम था.
- कोहली वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले भारत के पांचवें और दुनिया के 12वें बल्लेबाज़ हैं. भारत के लिए सचिन और विराट के अलावा धोनी, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ऐसा कर चुके हैं. जबकि इंजमाम, जयसूर्या, लारा, पोंटिंग, कैलिस, जयवर्धने, संगाकारा और दिलशान अन्य नाम हैं.
- कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 62वां शतक (38 वनडे और 24 टेस्ट) लगाए हैं. वह जैक कैलिस के बराबर पहुंच गए हैं. उनसे ऊपर कुमार संगाकारा (63 शतक), रिकी पोंटिंग (71 शतक) और सचिन तेंदुलकर (100 शतक) हैं.
- कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 62 शतक 349 पारियों में बनाए हैं. जबकि अन्य बल्लेबाजों ने इस कारनामे को करने के लिए 500 से ज्यादा पारियां खेली हैं.
- कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 62 शतक 349 पारियों में बनाए हैं. जबकि अन्य बल्लेबाजों ने इस कारनामे को करने के लिए 500 से ज्यादा पारियां खेली हैं.
- वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली ने 14 शतक लगाए हैं, जो कि भारतीय रिकॉर्ड है. वर्ल्ड रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग (22) के नाम है.
- टी20 क्रिकेट में विराट कोहली भारत के सबसे सफल बल्लेबाज़ हैं. उनके नाम 62 मैचों में 2102 रन दर्ज हैं. इस फॉर्मेट में विराट से ज्यादा रन सिर्फ ब्रेडेंने मैक्कलम (2140), शोएब मलिक (2171) और मार्टिन गप्टिल (2271) के नाम हैं.
- 2017 में विराट कोहली ने 11 इंटरनेशनल शतक लगाए. जबकि वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर 12 के नाम है. उन्होंने ऐसा 1998 में किया था.
- बतौर बल्लेबाज विराट कोहली ने लगातार तीसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट 2000 से ज्यादा रन बना दिए हैं. वो साल 2016 से हर साल 2000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बना रहे हैं.
- विराट कोहली की ब्रॉड वैल्यू 120 मिलियन डॉलर है, जो कि लियोनल मैसी से अधिक है.
- 2017 में विराट ने सेहत के लिए नुकसानदायक उत्पादों को एंडोर्स करने से मना किया था. इसके बाद वह पेप्सी से अलग हो गए थे.
- विराट कोहली को 23 साल की उम्र में 2012 में आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया. वह यह अवार्ड हासिल करने वाले युवा बल्लेबाज़ हैं.
- विराट कोहली फैशन आइकॉन भी माने जाते है. 2012 उनका नाम 10 बेहतरीन कपड़े पहनने वाले व्यक्तियों शुमार किया गया था, जिसमें बराक ओबामा भी शामिल थे.
Source : News Nation Bureau
Virat Kohli
Virat Kohli Records
kohli records
Happy Birthday Virat
Happy Birthday Kohli
World Records in Cricket
Cricket World Records
Advertisment