एक ऐसा बल्लेबाज जिसे दिखते गेंदबाज गेंदबाजी करना भूल जाता था. न तो वह कभी तूफानी गति से आती गेंदों से डरे और न ही पिच पर इधर उधर बलखाती हुई स्पिन गेंदों से. क्रीज पर आते ही यह बल्लेबाज अपने ही अंदाज में गेंदबाजों की बखिया उधेड़ना शुरू कर देते थे. पहली ही गेंद से वे गेंदबाजों पर हमलावर हो जाते थे. विपक्षी टीम यही सोचकर मैदान में आती थी कि इस बल्लेबाज को आउट कर लिया तो समझो मैच भी जीत लिया. हम बात कर रहे हैं मुल्तान के सुल्तान वीरेंद्र सहवाग की. उन्हें नजफगढ़ का नवाब भी कहा जाता है. वे भारत के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक जड़े. अगर वे एक और तिहरा शतक जड़ देते तो उनका नाम अलग किताब में लिखना पड़ता. एक बार वे 290 पर भी आउट हो गए थे और तिहरे शतक से महज दस रन से चूक गए थे.
यह भी पढ़ें ः रोहित शर्मा ने कर दिया ऐसा कमाल, जो आज तक कोई नहीं कर पाया
We may not have many pictures together but we certainly have lots of memories!! Happy birthday viru @virendersehwag !! pic.twitter.com/gD3Eos3oDc
— Mithun Manhas 🇮🇳 (@MithunManhas) October 20, 2019
वीरेंद्र सहवाग उर्फ वीरु ने अपना करियर मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर शुरू किया था, लेकिन उनका जलवा तब सामने आया, जब उन्होंने सलामी बल्लेबाज की हैसियत से बल्लेबाजी शुरू की. पहले उन्हें वन डे का ही बल्लेबाज माना जाता था और टेस्ट टीम से उन्हें दूर रखा गया, लेकिन जब एक बार टेस्ट में मौका मिला तो सहवाग ने वह इतिहास रचा जो आज तक कोई नहीं कर पाया. वैसे तो वीरेंद्र सहवाग की कई यादगार पारियां हैं, लेकिन उनका एक न भुलाने वाला एक ओवर फैंस को हमेशा याद रहेगा. सचिन तेंदुलकर के साथ जब वह सलामी बल्लेबाजी करने के लिए पिच पर आते थे तो विरोधी टीम के गेंदबाजों की हालत खराब हो जाती थी. अच्छे से अच्छे बॉलरों की बॉल की सहवाग बखिया उधेड़ कर रख देते थे. 2005 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की वह पारी फैंस को अब तक याद होगी, जिसमें उन्होंने ओवर की छह गेंदों पर 4,4,6,4,4,4 रन बनाए थे.
Happy Birthday Dear @virendersehwag#HappyBirthdayViru pic.twitter.com/OnrMZWHsbk
— Mohanlal (@Mohanlal) October 20, 2019
Cracking the ball on the field and cracking jokes off it has always been your mantra! Janamdin Mubarak Viru. pic.twitter.com/bf49XXNjK0
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 20, 2019
यह भी पढ़ें ः हिटमैन रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी के शहर में किया बड़ा धमाका, जड़ा पहला दोहरा शतक
वीरेंद्र सहवाग को इयान चैपल दुनिया का सबसे विध्वंसकारी बल्लेबाज बता चुके हैं. 20 अक्टूबर 1978 को दिल्ली के नजफगढ़ में जन्मे वीरू ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत एक ऑलराउंडर की हैसियत से 1999 में पाकिस्तान के विरूद्ध एकदिवसीय मैच से की थी. अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल 69 गेंदों में साल 2001 में बनाया था.
यह भी पढ़ें ः महेंद्र सिंह धोनी कितने साल के हैं, क्या उन्होंने संन्यास ले लिया, पाकिस्तान में इस महिला ने उठाई यह आवाज
Happy birthday @virendersehwag !
first played together in 1998 u19 WC in SA, jeevan mein entertainment ki kami nahi huyi tab se #HappyBirthdayViru pic.twitter.com/KY5wHeufey— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) October 20, 2019
साल 2008 में सहवाग टेस्ट मैच में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. यह मैच उन्होंने चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. सहवाग के नाम 2009 में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बना, जिसे चार साल बाद विराट कोहली ने तोड़ा.
Happy birthday to the most dangerous batsman I have ever bowled to @virendersehwag jeo Lala..modern day’s VIV Richards pic.twitter.com/SGbhPd1OWh
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 20, 2019
यह भी पढ़ें ः पाकिस्तान में अब सामने आया लाहौर बनाम कराची, शोएब अख्तर बोले- कराची के खिलाड़ी डरपोक
सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 23 शतक बनाए हैं और टेस्ट के इतिहास में दो तिहरे शतक बनाने वाले दुनिया के चार बल्लेबाजों में से एक हैं. सहवाग के अलावा ऐसी उपलब्धि सर डॉन ब्रैडमैन, ब्रायन लारा और क्रिस गेल ने हासिल की है. सहवाग ने अपने करियर में कुल 104 टेस्ट, 251 वन डे और 19 T-20 मैच खेले हैं. वीरू के खाते में 17,000 से भी अधिक अंतरराष्ट्रीय रन हैं. वीरेंद्र सहवाग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले लिया है.
Happy birthday legend, @virendersehwag wish you many more 🙏🏿
— Chris Gayle (@henrygayle) October 20, 2019
यह भी पढ़ें ः VIDEO : रोहित शर्मा ने चिल्लाकर कहा अभी नहीं, और उसके बाद छक्के से पूरा किया शतक, जानें क्या है पूरा मामला
Special birthday wishes to a special friend @virendersehwag May your birthday be sprinkled with fun and laughter. Have a great day and year ahead Bratha🤗 pic.twitter.com/YJEYT1HrAn
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 20, 2019
हरियाणा के जाट परिवार में 20 अक्टूबर 1978 को सहवाग का जन्म हुआ था. सहवाग के पिता किशन सहवाग बताते हैं कि वीरू में क्रिकेट के लिए प्यार सात माह की उम्र से ही जग गया था, जब उन्होंने पहली बार उसे खिलौना बैट लाकर दिया. 12 साल की उम्र में क्रिकेट के दौरान दांत तुड़वाकर सहवाग घर पहुंचे तो पिता ने क्रिकेट खेलने पर पाबंदी लगा दी. मां कृष्णा सहवाग ने यह पाबंदी हटवाई थी. 2004 में वीरेंद्र सहवाग ने आरती नाम की लड़की से शादी रचाई. उनके दो बेटे हैं.
विस्फोटक बल्लेबाजी से मिले उपनाम
नज़फगढ़ के नवाब
मुल्तान के सुल्तान
जेन मास्टर ऑफ माडर्न क्रिकेट
पहला अन्तरराष्ट्रीय मैच
1999 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें मात्र एक रन बनाए थे.
Happy birthday @virendersehwag. Thank you for the constant motivation. And of course - the laughs. 😊 Have a great day! #HappybirthdaySehwag pic.twitter.com/bMnmdfXdCm
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) October 20, 2019
पहला शतक
अगस्त 2001 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज में सहवाग ने पारी की शुरुआत करते हुए कैरियर का पहला अर्धशतक जमाया. इसी सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 69 गेंदों पर शतक ठोककर सहवाग ने अपना जलवा दिखाया.
Happy Birthday Mr. Triple Centurion @virendersehwag 😎😎👏🙌 pic.twitter.com/CavtNuG6ze
— BCCI (@BCCI) October 19, 2019
एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक स्कोर
एकदिवसीय मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर 219 रन है. यह उस समय विश्व रिकॉर्ड था, जिसे रोहित शर्मा ने 264 रन बना कर तोड़ा.
ये पुरस्कार मिले
2002 में भारत सरकार ने अर्जुन पुरस्कार देकर सम्मानित किया
2008 में ‘विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड’ के सम्मान से नवाजा गया.
2009 में दुबारा ‘विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड’ का सम्मान मिला.
2011 में उन्हें ‘ईएसपीएन क्रिकीन्फो अवार्ड’ भी दिया गया.
Source : News Nation Bureau