HappyBirthDay Dada : भारतीय क्रिकेट टीम को टीम इंडिया बनाने वाले कप्‍तान का जन्‍मदिन

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और अब बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली का जन्‍मदिन है. दादा को चाहने वाले उनके फैंस आज उनका जन्‍मदिन अपने अंदाज में मनाने की तैयारी कर चुके हैं. सौरव गांगुली आज 48 साल के हो गए हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
sourav ganguly getty

सौरव गांगुली Sourav Ganguly( Photo Credit : gettyimages)

Advertisment

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और अब बीसीसीआई (BCCI) अध्‍यक्ष सौरव गांगुली का जन्‍मदिन (Sourav Ganguly BirthDay) है. दादा को चाहने वाले उनके फैंस आज उनका जन्‍मदिन अपने अंदाज में मनाने की तैयारी कर चुके हैं. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) आज 48 साल के हो गए हैं. सौरव गांगुली एक ऐसे कप्‍तान हुए, जिन्‍होंने भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह से बदल कर रख दिया. जो टीम भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के नाम से जानी जाती थी, उसे उन्‍होंने टीम इंडिया (Team India) नाम दिया और टीम को जीतना सिखाया. यह सौरव गांगुली का दुर्भाग्‍य ही था कि उनकी बनाई टीम साल 2003 के विश्‍व कप फाइनल (ICC World Cup 2003 Final) तक पहुंची, लेकिन वहां उसे हार का सामना करना पड़ा, लेकिन फाइनल तक पहुंचना भी भारत के लिए कोई छोटी बात नहीं थी. 

यह भी पढ़ें ः EngvsWI : आज से हो रही है टेस्‍ट क्रिकेट की वापसी, जानिए ICC ने इस पर क्‍या कहा

सौरव गांगुली का जन्मदिन वैसे तो प्रशंसक धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस मौके पर वे मास्क बाटेंगे. कोरोना वायरस ने निपटने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के प्रतिबंधों के कारण प्रशंसकों ने बुधवार को गांगुली के बेहाला स्थित घर के बाहर इकट्ठा होने की जगह उनकी तस्वीर वाली मास्क वितरित करने का फैसला किया है. फेसबुक पर महाराजा दरबार के नाम से सौरव गांगुली के प्रशंसकों के पेज का संचालन करने वाले मानस चटर्जी ने बताया कि इस बार यह और भी खास है क्योंकि बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर यह उनका पहला जन्मदिन है, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम केक काटकर जश्न नहीं मना पाएंगे. इसलिए हमने मास्क बंटने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें ः पिछले 46 साल में पहली बार हुआ ऐसा, 117 दिन बाद खेला जाएगा इंग्‍लैंड बनाम वेस्‍टइंडीज मैच, देखिए आंकड़े

उन्होंने बताया कि हमने 100 मास्क बनाये है जिस पर एक तरफ 1996 में लॉर्ड्स के मैदान पर पदार्पण करने वाले दादा (गांगुली) की तस्वीर है जबकि दूसरी तरफ बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में उनकी मौजूदा तस्वीर है. हम सदस्यों के बीच मास्क बाटेंगे. उन्होंने कहा कि कोलकाता के कुछ सदस्य उनके घर जाकर उपहार में मास्क देंगे. इसके लिए हम ने सुरक्षा अधिकारियों से बात कर ली है. प्रसंशकों का यह समूह मास्क बेच कर हाल ही में राज्य में आए अंफान चक्रवात से पीड़ितों को मदद करेगा. चटर्जी ने कहा, हमने विभिन्न जिलों के 48 चक्रवात प्रभावित परिवारों की पहचान की है. हमारे सदस्य राहत सामग्री वितरित करने जाएंगे. हमने दादा के 48 वें जन्मदिन को ध्यान में रखते हुए 48 परिवारों को चुना है.

यह भी पढ़ें ः EngVsWI : इंग्‍लैंड बनाम वेस्‍टइंडीज सीरीज पर ब्रायन लारा ने कही बड़ी बात, इस टीम को बताया जीत का दावेदार

आपको बता दें कि भारतीय टीम को जिन बुलंदियों पर सौरव गांगुली ने पहुंचाया, उसी परम्‍परा को उनके बाद के कप्‍तान एमएस धोनी ने आगे बढ़ाया और आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफी जीतने का काम एमएस धोनी ने किया. सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 146 वन डे मैच खेले. इसमें से 76 में भारतीय टीम को जीत मिली, वहीं 65 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा. वहीं मैचों का कोई परिणाम ही नहीं आया. सौरव गांगुली की वन डे में विनिंग परसेंटेज 53.90 है. सौरव गांगुली ने अपने पहले ही मैच में शतक जड़कर अपने आने की सूचना पूरी दुनिया को दे दी थी. इंग्‍लैंड के खिलाफ इंग्‍लैंड के ही लॉर्ड्स के मैदान पर साल 1996 में उन्‍होंने 131 रन की पारी खेलकर तहलका मचा दिया था. वहीं अगर सौरव गांगुली के करियर की बात करें तो 113 टेस्ट मैचों में सौरव गांगुली ने 7212 और 311 वनडे खेलने के बाद 11363 रन रन बनाए हैं.

Source : Sports Desk

bcci Sourav Ganguly BCCI President Sourav Ganguly Sourav Ganguly Birthday
Advertisment
Advertisment
Advertisment