Advertisment

IND vs SL : तो इसलिए हार्दिक ने अक्षर पटेल को दिया आखिरी ओवर, गजब की रही प्लानिंग

IND vs SL 1st T20 : भारतीय टीम ने कल हुए पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 2 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की लीड बना ली है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
hardik doing great captaincy in ind vs sl 1st t20 match

hardik doing great captaincy in ind vs sl 1st t20 match( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs SL 1st T20 : भारतीय टीम ने कल हुए पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 2 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की लीड बना ली है. जिस तरीके से भारत ने यह मैच अपने नाम किया उसको देखकर यही लगता है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने गजब की कप्तानी की. आखिरी ओवर अक्षर पटेल को देखकर उन्होंने ऐसा रिस्क लिया जो टीम इंडिया के काम आया. आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे, ओवर हार्दिक का भी बचा था. लेकिन उन्होंने अक्षर पटेल को गेंद सौंपी. इसके बाद सभी एक्सपर्ट और फैंस यही सोच रहे थे कि कहीं यह दाव उल्टा ना पड़ जाए. लेकिन जिस तरीके से हार्दिक पांड्या ने रिस्क लिया उसको देखकर ये कहा जा सकता है कि हार्दिक के अंदर कप्तान की गुड़ आते जा रहे हैं. आज हम आपको बताते हैं कि आखिर क्यों हार्दिक ने अपने से आगे अक्षय पटेल पर भरोसा करके टीम इंडिया के लिए जीत की नींव रखी.

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant Accident: पंत की एक्सीडेंट पर Sourav Ganguly ने तोड़ी चुप्पी, दिया खास संदेश

हार्दिक की चाल आई काम

दरअसल मुकाबला हो रहा था मुंबई के वानखेड़े मैदान पर. और आपको पता ही है कि सर्दी के मौसम में यहां पर ओस बहुत पड़ती है. किसी तेज गेंदबाज के लिए बॉल को ग्रिप करना बेहद मुश्किल हो जाता है. तो हार्दिक की ये कप्तानी का ही अनुभव था कि उन्होंने तेज गेंदबाज को छोड़ कर देख स्पिनर को गेंद सौंपी. हालांकि स्पिन तो नहीं होती है लेकिन ग्रिप की वजह से वाइट और नो बॉल होने के चांस कम हो जाते हैं. यह रणनीति भारत के काम आई. और भारत ने 2 रन से रोमांचक मुकाबले को अपने नाम करने में सफल हुआ.

यह भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023: 13 जनवरी से वर्ल्ड कप का आगाज, जानें भारत ने कब जीता था Gold Medal

टी20 के सफल कप्तान हैं हार्दिक

हार्दिक की बात करें तो ये सीरीज उनकी कप्तानी के लिए काफी अहम मानी जा रही है. क्योंकि इसके बाद ही टीम इंडिया का भविष्य तय होगा. हार्दिक पांड्या t-20 के मजे हुए कप्तान हैं. आईपीएल में जिस तरीके से उन्होंने गुजरात टाइटंस को विजय बनाया था, उसको देखकर यही लगता है कि हार्दिक टीम इंडिया के लिए लंबी रेस के घोड़े साबित हो सकते हैं. कोहली और धोनी की कप्तानी के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच सकते हैं. टी20 में जो कप्तान रिस्क लेता है वही आगे निकल कर आता है. जिस तरीके से कप्तान धोनी और कप्तान विराट रिस्क लेते थे वही नजारा कल हार्दिक ने अपनी कप्तानी में पेश किया. जो काबिल-ए-तारीफ रहा.

HIGHLIGHTS

  • भारत ने साल का पहला मैच अपने नाम किया
  • श्रीलंका को 2 रन से दी मात
  • हार्दिक की दिखी गजब की कप्तानी
ind-vs-sl ind vs sl live updates Hardik Pandya finisher ind vs sl t20 match india vs sri lanka 1st t20 India Vs Sri Lanka 1st t20 highlight captain hardik
Advertisment
Advertisment