हार्दिक पांड्या के ऊपर पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में काफी सवाल उठे थे. उनकी फिटनेस ठीक नहीं थी और वह गेंदबाजी भी ठीक से नहीं कर सके थे. ऐसे में उन्होंने आलोचकों को जवाब देने के लिए काफी मेहनत की. यह बातें हार्दिक पांड्या ने एक इंटरव्यू में कहीं. इसकी वीडियो बीबीसी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर की है. इसमें हार्दिक पांड्या ने बताया है कि पिछले छह सात महीने किस तरह से गुजरे.
इसे भी पढ़ें: IND vs SA : दूसरे T20 मैच में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग 11, करेंगे पलटवार!
हार्दिक पांड्या ने बताया कि निश्चित रूप से वह टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सोच रहे हैं लेकिन अभी जो सीरीज चल रही है, उस पर नजर है. उन्होंने ये भी कहा कि हर मैच को अपना अंतिम मैच मानकर वह खेलते हैं. गुजरात टाइट्ंस के कप्तान के रूप में जिम्मेदारी मिलने और पहली बार में ही सीरीज जीतने पर उन्होंने खुशी जताई. हालांकि ये भी बताया कि पिछले छह माह में तमाम लोगों ने उनके ऊपर सवाल उठाए. पांड्या ने कहा कि उन्होंने लोगों के जवाब नहीं दिया बल्कि वह पूरी प्रक्रिया अपनाई, जिससे वह टीम में वापसी कर सकें. उन्होंने बताया कि वो पांच बजे उठकर ट्रेनिंग करते थे और यह सुनिश्चित करते थे कि शाम चार बजे से ट्रेनिंग से पहले वो भरपूर आराम करें. चार महीनों तक वो रोज रात 9:30 बजे तक सो जाते थे. उन्होंने कई तरह का त्याग किया, लेकिन उनके लिए वह लड़ाई जरूरी थी, जो उन्होंने आईपीएल से पहले लड़ी. एक क्रिकेटर के रूप में उसके नतीजे देखना उनके लिए और सुखद था. भारतीय टीम में वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि वो अब बहुत उत्साहित हैं. देश के खेलना हमेशा ही खास रहता है और इतने लंबे समय के बाद वापसी करना और सुखद है.
बता दें कि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से कई महीने हार्दिक पांड्या क्रिकेट से दूर रहे. उन्होंने इस बार आईपीएल में वापसी की. वापसी करते ही उन्हें गुजरात टाइट्ंस का कप्तान बनाया गया और उन्होंने आईपीएल ट्रॉफी जीत ली. इसके बाद से ही पांड्या की वाहवाही हो रही है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 12 गेंदों पर 31 रन बनाए थे. अब उनका ये इंटरव्यू सामने आया है.
Source : Sports Desk