World Cup 2023 Hardik Pandya : भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट की वजह से वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. वह पिछले 3 मैचों से नहीं खेल रहे थे, क्योंकि बांग्लादेश मैच के दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी. अब वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की. पांड्या ने इसके जरिए फैंस को शुक्रिया कहा है. हार्दिक की जगह प्रसिद्ध कृष्ण को टीम इंडिया में जगह मिली है.
हार्दिक पांड्या ने एक्स (पहले ट्वीटर) पर एक फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इस बात को मानना कठिन है कि मैं वर्ल्ड कप के बचे हुए मुकाबलों में नहीं खेल पाऊंगा. मैं पूरी भावना के साथ टीम के साथ रहूंगा और हर खेल की हर गेंद पर उनका उत्साहवर्धन करूंगा. आप सभी को शुभकामनाओं, प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया. यह टीम मेरे लिए बेहद खास है और मुझे यकीन है कि आप हमारी वजह से गर्व महसूस करेंगे.'
हार्दिक पांड्या के फैंस ने उनके पोस्ट पर कमेंट करके जल्दी ठीक होने की शुभकामना दी है. बता दें कि इसी वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. वह पूरा ओवर भी नहीं डाल पाए. उनके ओवर के 3 गेंद विराट कोहली ने फेंकी थी. इसके बाद हार्दिक टीम इंडिया की प्लेइंग11 का हिस्सा नहीं बन सके. वह न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैचों के प्लेइंग11 में शामिल नहीं हो सके थे.
यह भी पढ़ें: इसी साल बाबर के सिर सजेगा सेहरा, भारत के फेमस डिजाइनर से खरीदी लाखों की शेरवानी!