Hardik Pandya Six, Tilak Verma: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 160 रनों का लक्ष्य दिया. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और तिलक वर्मा (Tilak Verma) की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया. मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक ऐसी हरकत कर दी, जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर लताड़ लगा रहे हैं.
हार्दिक पांड्या ने किया ये काम
इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रनों की तूफानी पारी खेली और भारत की जीत सुनिश्चित किया. इस दौरान सूर्या के बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के निकले. जब टीम इंडिया को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी, तब कप्तान हार्दिक पांड्या स्ट्राइक पर थे. वहीं, नॉन स्ट्राइक एंड पर तिलक वर्मा 49 रन बनाकर खेल थे. ऐसे में हार्दिक एक रन लेकर स्ट्राइक तिलक को दे सकते थे ताकि वह अपना अर्धशतक पूरा कर सके, लेकिन हार्दिक ने छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई और फिर अपना डेब्यू सीरीज खेल रहे तिलक वर्मा फिफ्टी पूरा नहीं कर पाए. हार्दिक के इस हरकत के बाद फैंस काफी नाराज हो गए. फैंस सोशल मीडिया पर हार्दिक की जमकर क्लास लगाई. किसी ने उन्हें सेल्फिश कहा तो किसी ने उन्हें एक बुरा कप्तान बताया.
This is the difference between a leader and a captain#HardikPandya could hv easily played it but no he wants to show off with a six
— Vibhor Varshney (@nakulvibhor) August 8, 2023
Game won by Tilak and sky
When Tilak needs only 1 run to complete his 2nd fifty in 3 innings
Feeling sad for Tilak Verma 😔#selfish pic.twitter.com/VdKD80HfmB
Such a selfish play from the so called Captain #HardikPandya #TilakVarma #pandya#selfish #captaincy pic.twitter.com/9PZz1Qq2Rr
— yashchaudhari7 (@yashchaudhari73) August 8, 2023
Such a selfish play from the so called Captain #HardikPandya #TilakVarma #pandya#selfish #captainc pic.twitter.com/7Pp6E7GnXR
— Rajput Shivam Singh🚩 (@Shivam_singh062) August 8, 2023
#HardikPandya is not a good captain.he is the selfish.Every captains like #Dhoni,#Kohli #Rohit sacrifice their runs to young players to make their half century and match winning runs in #T20I#selfish man not done it for #TilakVarma to make his 1st half century in #WIvsIND match pic.twitter.com/XPnmnQkWOV
— Praneeth (@Spy_W_o_r_l_d) August 8, 2023
After becoming the captain, he is often seen promoting himself by ignoring others, a leader should not be like this. He could have allowed Tilak to score his half-century. He did it earlier with Surya and in the last game with Chahal.#TilakVarma #HardikPandya #Selfish#WIvsIND pic.twitter.com/P98oBvoYxQ
— Balmukand Meena (@BMtatu) August 8, 2023
विराट कोहली के क्लब में शामिल हुए तिलक वर्मा
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में तिलक वर्मा ने 37 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्के निकले. इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में तिलक वर्मा अब चौथे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जो 49 के निजी स्कोर पर नाबाद पवेलियन लौटे हैं. गौतम गंभीर ने सबसे पहले साल 2012 में यह कारनामा किया था. इसके बाद सुरेश रैना साल 2016 में यह उपलब्धि हासिल की थी. जबकि साल 2022 में विराट कोहली ने 49 रन नाबाद बनाकर पवेलियन लौटे थे.