Hardik Pandya World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 में अबतक टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपने सभी पांचों मैच में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त टॉप पर काबिज हैं. सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जगह लगभग तय मानी जा रही है. अब भारत अपने अगले मैच में 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से भिड़ंगा. दोनों टीमें टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, लेकिन हार्दिक पांड्या की चोट टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पांड्या चोट की वजह से अगले तीन मैचों से बाहर हो सकते हैं. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेले और अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भी मैदान पर नहीं उतरेंगे.
हार्दिक इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बैंगलुरु में हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक हार्दिक पंड्या को ग्रेड-ए का लिगामेंट टियर है. ऐसे में उन्हें ठीक होने में कम से कम 2 हफ्ते का समय लग सकता है. ऐसे में पंड्या 29 अक्टूबर को इंग्लैंड, 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ और 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी खेलते नजर नहीं आएंगे.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : 'बाबर आजम कैसा नंबर-1, जिन्हें सीधा छक्का मारने नहीं आता', पाकिस्तानी ऑलराउंडर का तीखा बयान
बता दें कि इसी वर्ल्ड कप में पांड्या भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए थे. फिलहाल उनकी वापसी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. इस वक्त टीम इंडिया में सिर्फ एक ही ऑलराउंर मौजूद हैं. वह रवींद्र जडेजा हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि पांड्या की जगह रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट किसे मौका देता है. हालांकि रविचंद्रन अश्विन भी जरूरत पड़ने पर ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं.
बता दें कि भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने पांच मैच खेले हैं और चार मैच खेलने बाकी हैं. भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. इसके बाद अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात दी. उसने पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को भी हराया. भारत को इंग्लैंड के बाद श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खेलने हैं.