निर्देशक करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बीसीसीआई (BCCI) की ओर से निलंबित क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) ने सोमवार को 'बिना शर्त' माफी मांग ली है. वहीं प्रशासकों की समिति (CoA) के अध्यक्ष विनोद राय (Vinod Rai) ने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) को दोनों खिलाड़ियों के करियर को खतरे में डालने की जगह उनमें सुधार करने पर ध्यान देना चाहिए. हालांकि दोनों खिलाड़ियों के माफी मांग लेने के बावजूद बीसीसीआई (BCCI) की 10 यूनिट्स ने इस मामले की जांच के लिए लोकपाल नियुक्त करने और SGM बुलाने की मांग की है. वहीं विनोद राय (Vinod Rai) की सलाह से अलग सीओए की महिला सदस्य डायना इडुल्जी चाहती हैं कि यह जांच सीओए और बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारी संयुक्त रूप से करें.
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने बताया, 'हां, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) ने फिर से जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है, जिस पर उन्होंने बिना शर्त माफी भी मांगी है. हालांकि सीओए प्रमुख विनोद राय (Vinod Rai) ने बीसीसीआई (BCCI) के नए संविधान की धारा 41 (C) के तहत मुख्य कार्यकारी अधिकारी (राहुल जौहरी) को मामले की जांच का निर्देश दिया है.'
वहीं अब इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के जाने माने क्रिकेट अंपायर सायमन टॉफेल (Simon Taufel) ने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) को एक और मौका देने की वकालत की है.
और पढ़ें: केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पर केदार जाधव का तंज, इस तरह छिड़का जले पर नमक
सायमन टॉफेल (Simon Taufel) ने कहा,‘हम सब गलतियां करते है, पर जरूरत उनसे सीखकर आगे बढ़ने की है.’
ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सायमन टॉफेल (Simon Taufel) ने कहा, ‘मैं कहना चाहूंगा कि किसी भी खेल में अच्छे लोग अच्छी टीम बनाते है. समय समय पर हम सभी गलतियां करते है. हम सब उससे सीखकर आगे बढ़ते है.’
सायमन टॉफेल (Simon Taufel) ने कहा, ‘मैंने उस कार्यक्रम को नहीं देखा है, मैंने उन से जुड़ी शिकायतों के बारे में थोड़ा पढ़ा है. मैंने अपने करियर में कई गलतियां की है और उनसे सीख लेकर आगे बढ़ा हूं.’
इन दोनों क्रिकेटरों की ‘कॉफी विद करण’ कार्यक्रम में की गयी टिप्पिणयों के कारण बवाल मच गया था. पंड्या ने कार्यक्रम के दौरान कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया और यह भी बताया कि वह इस मामले में अपने परिजनों के साथ भी खुलकर बात करता है.
सायमन टॉफेल (Simon Taufel) ने उम्मीद जतायी कि इस मामले के बाद वे बेहतर इंसान बनेगे.
सायमन टॉफेल (Simon Taufel) ने कहा, ‘ मुझे लगता है उनकी आलोचना को लेकर हमें सचेत रहना चाहिए. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि उनके आस पास ऐसे लोग होंगे जो उन्हे सही सलाह देंगे. वह इससे सीख लेकर अच्छा इंसान बनेंगे.’
Source : News Nation Bureau