Hardik Pandya Fitness Update : हार्दिक पांड्या की फिटनेस इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही में खबर आई थी कि हार्दिक की एंकल इंजरी अभी ठीक नहीं हुई है और उन्हें फिट होने में अभी लंबा वक्त लग सकता है. इसके चलते वह अफगानिस्तान सीरीज मिस कर सकते हैं. मगर, अब ताजा अपडेट के अनुसार, हार्दिक फिट हो रहे हैं और अफगानिस्तान के साथ होने वाली टी-20 सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं.
हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर आई अपडेट
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के साथ खेले गए मुकाबले में इंजरी हुई थी. उस एंकल इंजरी के चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. लेकिन, अब वह अफगानिस्तान सीरीज से वापसी के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि हार्दिक पांड्या की एंकल इंजरी अब पूरी तरह से ठीक है और वो रोजाना ट्रेनिंग भी कर रहे हैं.
IPL 2024 खेलेंगे हार्दिक?
एक दिन पहले ही रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया था कि हार्दिक पांड्या फिट नही हो सके हैं. इसके कारण वह अफगानिस्तान सीरीज के साथ-साथ आईपीएल 2024 को भी मिस कर सकते हैं. जिसके बाद मुंबई इंडियंस की कप्तानी पर सवाल उठने लगे. मगर, अब रिपोर्ट्स के हवाले से ये साफ कर दिया गया है कि हार्दिक पांड्या का आईपीएल 2024 खेलना तय है बल्कि वह संभवत: अफगानिस्तान सीरीज से ही वापसी कर लेंगे. उनके आईपीएल मिस करने की जो भी खबरें सामने आई थीं, वो सब अफवाह से बढ़कर कुछ नहीं है. और अभी तो आईपीएल शुरू होने में तो लगभग 4 महीने हैं. ऐसे में उनके आईपीएल खेलने को लेकर कुछ भी कहना अनुमान से बढ़कर कुछ नहीं होगा.
IND vs AFG के बीच होगी टी-20 सीरीज
भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में, दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में और तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. यदि हार्दिक अफगानिस्तान सीरीज में वापसी करते हैं, तो यकीनन वह टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें : पहली सैलरी से अब 150 गुना अधिक कमा रहे हैं हार्दिक, जानें पहले IPL सीजन में कितनी थी ऑलराउंडर की सैलरी
ये भी पढ़ें : किस क्लास तक पढ़ें हैं MI के नए कप्तान हार्दिक पांड्या? सच जानकर चौक जाएंगे आप
Source : Sports Desk